Advertisement

पश्चिम बंगाल: महिला की पिटाई को ठहराया था जायज, TMC ने MLA हमीदुल रहमान को भेजा नोटिस

पश्चिम बंगाल में एक महिला को सरेआम पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो के संबंध में पूछे जाने पर टीएमसी के एक विधायक ने अपराध को जायज ठहराने की कोशिश की थी. अब पार्टी नेतृत्व ने उन्हें एक नोटिस जारी कर उनके बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है.

महिला की पिटाई को विधायक ने ठहराया था जायज महिला की पिटाई को विधायक ने ठहराया था जायज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

पश्चिम बंगाल में एक महिला को सरेआम पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद एक टीएमसी विधायक ने विवादित बयान दिए थे. उनके बयान के लिए पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी किया है और स्पष्टीकरण मांगा है.

मीडिया से बातचीत में एक स्थानीय विधायक हमीदुल रहमान ने अपराध को सही ठहराने की कोशिश की थी. उन्होंने पीड़ित महिला को ही दोषी ठहराया था. टीएमसी विधायक ने कहा था, "पीड़ित महिला ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. मीडिया ही है जो इस मुद्दे को उजागर कर रहा है. महिला ने असामाजिक काम की थी."

Advertisement

यह भी पढ़ें: बंगाल: पंचायत के दौरान महिला की सरेआम पिटाई, एसिड पीकर दे दी जान

महिला पर विधायक ने लगाया था आरोप

टीएमसी के चोपड़ा से विधायक हमीदुल रहमान ने वारयल वीडियो के संबंध में कहा था, "आप किस वायरल वीडियो की बात कर रहे हैं? महिला ने इसकी शिकायत नहीं की, आप मीडिया वाले इसे हेडलाइन बना रहे हैं. महिला अपने पति के साथ भी असामाजिक गतिविधियों में शामिल थी. उसकी असामाजिक गतिविधियों के लिए गांव में 'सलीशी सभा' ​​का आयोजन किया गया था."

टीएमसी विधायक ने कहा था, "हम इस बात से सहमत हैं कि उस न्याय में कुछ गड़बड़ हुई है. ऐसा स्थानीय ग्रामीणों ने किया है. हम इसकी जांच कर रहे हैं, लेकिन उसने (महिला ने) कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई, न ही उसके पति ने कोई शिकायत की. वह समाज के लिए मुश्किल पैदा कर रही थी, और इसलिए न्याय के लिए कंगारू कोर्ट का आयोजन किया गया था."

Advertisement

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में बेरहमी से पिटाई मामले में नया मोड़, बयान से पलटी पीड़ित महिला

पीटने वाले शख्स का टीएमसी से कोई नाता नहीं

विधायक ने यह भी कहा, "महिला ने भी गलत किया. अपने पति और बेटे-बेटी को छोड़कर वह दरिंदगी करने लगी. मुस्लिम समाज के हिसाब से कुछ नियम और न्याय होता है, लेकिन हम मानते हैं कि जो हुआ वह बहुत ही गलत था. अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी." हालांकि, टीएमसी विधायक ने कहा कि कथित (पिटाई करने वाला) शख्स टीएमसी से जुड़ा नहीं है. वह पार्टी में किसी पद पर भी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement