Advertisement

बंगाल: 22 जनवरी को ही होंगे सिलीगुड़ी, आसनसोल, बिधाननगर व चंदननगर नगर निगमों के चुनाव

पश्चिम बंगाल का राज्य चुनाव आयोग पहले से तय शिड्यूल के अनुसार सिलीगुड़ी, आसनसोल, बिधाननगर व चंदननगर नगर निगमों के लिए 22 जनवरी को मतदान कराएगा.

Voting Voting
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST
  • 22 जनवरी को ही होंगे 4 निगमों के चुनाव
  • बंगाल में कोरोना का बीच होंगे नगर निगम चुनाव

पश्चिम बंगाल का राज्य चुनाव आयोग पहले से तय शिड्यूल के अनुसार सिलीगुड़ी, आसनसोल, बिधाननगर व चंदननगर नगर निगमों के लिए 22 जनवरी को मतदान कराएगा. आयोग ने बंगाल में निकाय चुनावों के लिए प्रचार के लिए 'नो रोड शो' का भी आदेश दिया है. गौरतलब है कि आसनसोल नगर निगम के तहत 106, सिलीगुड़ी के तहत 47, चंदननगर के तहत 33 और बिधाननगर के तहत 41 वार्ड हैं.

Advertisement

आयोग ने अन्य दिशानिर्देश जारी किए हैं, इसमें कहा गया है कि- 

-रोड शो और पदयात्रा की इजाजत नहीं दी जाएगी.
-साइकिल, बाइक रैली की अनुमति नहीं .
-रात 8 बजे से सुबह 9 बजे के बीच किसी भी अभियान की अनुमति नहीं दी जाएगी.
-मतदान के दिन से 72 घंटे पहले अभियान समाप्त हो जाएगा.
-घर-घर जाकर प्रचार करने के लिए सिर्फ पांच लोगों को अनुमति दी गई.

-आयोग ने यह भी कहा है कि 500 ​​लोगों को खुली जगह में राजनीतिक रैली के लिए अनुमति दी जाएगी.
-इनडोर राजनीतिक बैठक में 50% बैठने की क्षमता के साथ बैठने की अनुमति है.

यह फैसला ऐसे समय में आया है जब चुनाव होने या न होने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी. रविवार को, बंगाल सरकार ने कोरोना मामलों में भारी वृद्धि के बीच, 3 जनवरी से सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने और कार्यालयों को 50 प्रतिशत कार्यबल के साथ काम करने के आदेश दिए हैं. हालांकि, एसईसी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के साथ, जिन चुनावों की घोषणा पिछले सप्ताह 22 जनवरी को कराने के लिए की गई थी, वे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement