Advertisement

'बाबुल अंकल ने सॉरी कहा है,' जब ममता सरकार के मंत्री ने 5 साल के बच्चे से मांगी माफी

पश्चिम बंगाल के पर्यटन मंत्री बाबुल सुप्रियो को फेसबुक पर एक पोस्ट में टैग किया गया था. इस पोस्ट में मृणमय सेनगुप्ता ने खुले तौर पर बताया था कि कैसे उन्होंने उत्तर बंगाल के जलदापारा में एक पर्यटक लॉज में अपने 5 साल के बच्चे के साथ परेशानियों का सामना किया.

बाबुल सुप्रिया पश्चिम बंगाल में ममता सरकार में पर्यटन मंत्री हैं. बाबुल सुप्रिया पश्चिम बंगाल में ममता सरकार में पर्यटन मंत्री हैं.
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 08 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां हम अक्सर राजनेताओं को उनके कमेंट या बयानों के लिए ट्रोल होते देखते हैं या उन पर तंज कसे जाते हैं. लेकिन, कई बार नेता विभिन्न मुद्दों पर सामाजिक सदस्यों के साथ इन प्लेटफॉर्म पर संवाद करते और समस्याएं सुनते भी देखे जाते हैं. ममता सरकार में पर्यटन मंत्री बाबुल सुप्रियो अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर जब एक पर्यटक ने सरकारी लॉज में खराब सेवाएं दिए जाने की शिकायत की तो पर्यटन मंत्री सुप्रियो ने ना सिर्फ उससे माफी मांगी, बल्कि पूरे मामले को देखने का वादा भी किया है.

Advertisement

दरअसल, पश्चिम बंगाल के पर्यटन मंत्री बाबुल सुप्रियो को फेसबुक पर एक पोस्ट में टैग किया गया था. इस पोस्ट में एक निश्चित मृणमय सेनगुप्ता ने खुले तौर पर बताया था कि कैसे उन्होंने उत्तर बंगाल के जलदापारा में एक पर्यटक लॉज में अपने 5 साल के बच्चे के साथ परेशानियों का सामना किया.

बुकिंग के बाद भी बच्चे को नाश्ता नहीं दिया...

मृणमय सेनगुप्ता ने फेसबुक पर लिखा- 'जलदापारा टूरिस्ट लॉज स्टाफ का व्यवहार अच्छा नहीं है. वे 5 साल के बच्चे पर विचार नहीं कर रहे हैं, जिसका नाम नाश्ते के लिए 2+1 बुकिंग के लिए सूची में है. अन्य जगहों पर कभी भी इस तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा. इस बारे में जब मैनेजर से पूछा गया तो उसने फर्जी सर्कुलर का जिक्र किया, जिसे वह दिखा ही नहीं पाया. कर्मचारी गलत तर्क देते हैं. इस पोस्ट में उन्होंने सुप्रियो और राज्य पर्यटन विभाग को टैग किया था.

Advertisement

बाबलु सुप्रियो ने कहा- छोटे बच्चे को मेरा प्यार

बाद में इस पोस्ट पर राज्य के पर्यटन मंत्री ने प्रतिक्रिया दी और परिवार को होने वाली असुविधाओं के लिए खेद व्यक्त किया. यहां तक ​​कि उन्होंने 5 साल के बच्चे के लिए भी एक संदेश छोड़ा. बाबुल सुप्रियो ने लिखा- 'मैं इस मामले को देख रहा हूं. आपको हुई असुविधा के लिए माफ कीजिए. छोटे को मेरा प्यार कहिए और उसे बताओ कि बाबुल अंकल ने उससे सॉरी कहा है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement