Advertisement

'खड़गे जी, कुछ बोलिए न...', रेल हादसों को लेकर BJP का कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार

बंगाल में हुए ट्रेन हादसे के बाद से देश में जगह-जगह से नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इस बीच ट्रेन हादसे पर कांग्रेस अध्यक्ष के जवाब मांगने पर BJP नेता अमित मालवीय ने मल्लिकार्जुन खड़गे के रेल मंत्री रहते हुए हादसों की रिपोर्ट पेश कर पलटवार किया.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

Kanchanjunga Train Accident: पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में सोमवार को एक मालगाड़ी और सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस में टक्कर (Train Accident) हो गई. मालगाड़ी की टक्कर की वजह से कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchanjunga Train Accident) में बड़ा रेल हादसा हो गया. इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोग घायल हैं. इस हादसे के बाद से कई नेताओं के रिएक्शन सामने आए हैं. वहीं, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी शोक व्यक्त करते हुए सोमवार को BJP सरकार पर निशाना साधा. इसके साथ ही मोदी सरकार से 5 सवालों के जवाब मांगे. खड़गे के सवालों के बाद BJP ने कांग्रेस का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है.

Advertisement


BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना

BJP नेता अमित मालवीय ने मल्लिकार्जुन खड़गे के रेल मंत्री रहते हुए हादसों की रिपोर्ट पेश की. मालवीय ने एक्स पर लिखा- "खड़गे जी, ये बतौर रेल मंत्री (2013-14) आपका रिपोर्ट कार्ड है. इस पर कुछ बोलिये ना. आपने उस वक़्त क्या कदम उठाए थे, बताइए ना. शायद आपके द्वारा उठाए गए कदमों से देश कुछ सीख सके!"

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा था निशाना 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी कोई रेल हादसा होता है, मौजूदा रेल मंत्री जी कैमरों से लैस घटनास्थल पर पहुंच कर ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे सब कुछ ठीक हो गया हो. पीएम नरेंद्र मोदी जी बताइये किसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए, रेल मंत्री की या आपकी? हमारे 7 प्रश्न हैं - जिनका जवाब मोदी सरकार को देना पड़ेगा !

Advertisement


खड़गे के BJP से पूछे गए सवाल
1. बालासोर जैसे बड़े हादसे होने के बाद, बहुप्रचारित "कवच" सुरक्षा का एक भी किलोमीटर क्यों नहीं जोड़ा गया?
2. रेलवे में करीब 3 लाख पद खाली क्यों हैं, उनको पिछले 10 सालों में क्यों नहीं भरा गया?
3. NCRB (2022) रिपोर्ट के मुताबिक रेल हादसों में 2017 से 2021 के बीच ही 1,00,000 लोगों की मृत्यु हुई है ! इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
4. संसदीय स्थायी समिति ने अपनी 323वीं रिपोर्ट में रेलवे सुरक्षा आयोग (CRS) की सिफारिशों के प्रति रेलवे बोर्ड द्वारा दिखाई गई "उपेक्षा" के लिए रेलवे की आलोचना की थी. कहा था कि CRS केवल 8%-10% हादसों की जांच करता है, CRS को मज़बूती क्यों नहीं प्रदान की गई?
5. CAG के अनुसार ‘राष्ट्रीय रेल संरक्षा कोष’ (RRSK) में 75% फंडिंग काम क्यों की गई, जबकि हर साल ₹20,000 Cr उपलब्ध करवाने थे. इसका पैसा रेलवे अधिकारियों द्वारा ग़ैर-ज़रूरी चीज़ों के ख़र्च व आराम फ़रमाने वाली सहूलियतों पर क्यों इस्तेमाल किया जा रहा है?
6. आम Sleeper Class से रेल यात्रा करना हुआ बहुत महंगा क्यों हो गया है? Sleeper Coach की संख्या क्यों घटाई गई है?
7. क्या मोदी सरकार ने 2017-18 में रेल बजट का आम बजट में विलय किसी भी तरह की जवाबदेही से बचने के लिए किया गया था? जनता इसका जवाब चाहती है!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement