Advertisement

West Bengal Train Accident LIVE: बंगाल ट्रेन हादसे में अबतक 9 की मौत, इंजन में आई थी खराबी!

West Bengal Train Accident Live Updates: बंगाल में हुए ट्रेन हादसे में अबतक 9 लोगों ने जान गंवा दी है. वहीं 36 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के साथ यह हादसा बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुरुवार को हुआ था.

बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस पटरी से उतरी थी बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस पटरी से उतरी थी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST
  • हादसे की वजह ट्रेन के इंजन में आई खराबी को माना जा रहा
  • रेल मंत्री ने घटनास्थल का दौरा किया

बंगाल में हुए ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ गई है. अबतक हादसे की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 36 लोग घायल हैं, जिनको अलग-अलग हॉस्पिटलों में भर्ती कराया गया है. इस बीच खबर है कि ट्रेन के इंजन में कुछ खराबी हुई थी, जिससे हादसा हुआ. बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के साथ यह हादसा बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुरुवार को हुआ था. ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. हादसे के वक्त ट्रेन पर 1,053 यात्री सवार थे.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच में सामने आया है कि ट्रेन के लोकोमोटिव (इंजन) में तकनीकी खराबी आई थी. उपकरण विफलता की आशंका को भी अभी नकारा नहीं गया है. हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा थी. डीजी सेफ्टी के मूल्यांकन के बाद जांच रिपोर्ट को फाइनल किया जाएगा.

दुर्घटना स्थल पहुंचे रेल मंत्री

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के दुर्घटना स्थल का दौरा किया. अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'ये बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. जांच शुरू कर दी गई है. प्रधानमंत्री लगातार इसकी निगरानी कर रहे हैं. वह बोले कि मैं लगातार प्रधानमंत्री के संपर्क में हूं. मैं दुर्घटना स्थल पर आया हूं ताकि इसका मूल कारण पता चले और पता करके उसे हल किया जाए ताकि इस तरह की घटना की कभी पुनरावृत्ति न हो.

Advertisement

रेलवे ने गुरुवार को मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया था. जबकि गंभीर घायलों को 1 लाख रुपए और कम जख्मी यात्रियों को 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की.

जान गंवाने वालों की नहीं हो पाई पहचान

9 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया

रेलवे ट्रैक पर हादसे के चलते 9 ट्रेनों को वैकल्पिक रूट से डायवर्ट किया गया है. इनमें गुवाहाटी-हावड़ा सराय एक्सप्रेस (12346 ), कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस(12505), कामाख्या-एलटीटी एसी एक्सप्रेस (12520), गुवाहाटी-बाड़मेर एक्सप्रेस (15632), नई दिल्ली-अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस (20502), सियालदह-अगरतला कंचनजंघा एक्सप्रेस (13173 ), लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस (15910), त्रिवेंद्रम-सिलचर एक्सप्रेस (12507) और नई दिल्ली-गुवाहाटी एक्सप्रेस (22450) शामिल हैं.

हादसे में घायल लोगों की लिस्ट

इन हेल्पलाइन नंबर्स पर करें कॉल

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे घटना की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर एक्टिव कर दिया है. इन नंबरों पर कॉल करके परिजन अपने-अपने लोगों की स्थिति जान सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर हैं: गुवाहाटी: 03612731622/23, कटिहार: 06452230692, 9002041952, 9608815880 न्यू जलपाईगुड़ी: 9002041951, 9002041955, अलीपुरद्वार: 03564234206/234216/255190.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement