Advertisement

हावड़ा में पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी से टकराई तेज रफ्तार कार, दो पुलिसकर्मियों की मौत

हावड़ा के बरुंडा इलाके में कार और पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी आपस में टकरा गईं. जिस कारण दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य घायल हो गए. टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • हावड़ा,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में तेज गति से जा रही कार अनियंत्रित होकर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. घटना नेशनल हाइवे 16 पर बगनान पुलिस स्टेशन के नजदीक बरुंडा इलाके में हुई.

पुलिस ने बताया कि गुरुवार अल सुबह पुलिस की पेट्रोलिंग कार हाइवे के किनारे खड़ी थी. तभी एक तेज गति से आ रही कार ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

Advertisement

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए सब-इंस्पेक्टर सुजॉय दास (45 वर्षीय) और होमगार्ड पलाश सामंत (31 वर्षीय) की मौत हो गई. हादसे में घायल ड्राइवर और दो होमगार्ड्स का कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोपी कार चालक को पकड़ने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

पिकअप वैन और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन की मौत

हाल ही में, मुर्शिदाबाद के रघुनाथगंज बीरभूम राज्य राजमार्ग पर बराला हाई स्कूल के पास एक सड़क दुर्घटना में तीन की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए. हादसा उस वक्त हुआ जब एक पिकअप वैन और बालू लदे ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हो गई. पिकअप वैन रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के एक घाट से लौट रही थी. मालूम हो कि पिकअप वैन में 42 लोग सवार थे. इस भयानक दुर्घटना के बाद 35 लोग घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. घायलों को जंगीपुर महकमा अस्पताल भेजा गया. लेकिन तीन को मृत घोषित कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement