Advertisement

पश्चिम बंगाल: महिला कांस्टेबल से रेप के आरोप में BSF जवान के खिलाफ जीरो FIR दर्ज

पीड़ित महिला कांस्टेबल पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में बीएसएफ नादिया कैंप में तैनात थी और कथित घटना 18 फरवरी की रात को हुई थी. शिकायत के बाद महिला को कोलकाता के आर्मी अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे सरकारी एसएसकेएम अस्पताल भेजा गया. कोलकाता के भवानीपुर थाने में बीएसएफ जवान के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज की गई है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 21 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

बीएसएफ की एक महिला कांस्टेबल से कथित दुष्कर्म के आरोप में बीएसएफ के जवान के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज की गई है. बता दें कि जीरो एफआईआ एक ऐसी व्‍यवस्‍था है, जिसमें अपराधिक घटना का शिकार व्‍यक्ति उस थाने में अपनी शिकायत दर्ज न कराकर, जहां उसके साथ अपराध हुआ है वहां दर्ज कराता है.

महिला कांस्टेबल पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में बीएसएफ नादिया कैंप में तैनात थी और कथित घटना 18 फरवरी की रात को हुई थी. शिकायत के बाद महिला को कोलकाता के आर्मी अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे सरकारी एसएसकेएम अस्पताल भेजा गया. कोलकाता के भवानीपुर थाने में बीएसएफ जवान के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement

मामला नदिया पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया है. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, बीएसएफ के जवान को निलंबित कर दिया गया है और बीएसएफ द्वारा आंतरिक जांच भी शुरू कर दी गई है. मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

गौरतलब है इससे पहले भी रेप के मामले में बीएसएफ के तीन जवानों के नाम आए थे. बीते साल नवंबर में राजस्थान के जयपुर में एक युवती के साथ गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला आया था. आरोप है कि यहां 5 लोगों ने युवती को हवस का शिकार बनाया. इस संबंध में पीड़िता ने थाने में केस दर्ज कराया है. इसके आधार पर पुलिस ने बीएसएफ (BSF) के 3 जवानों समेत 5 पांच लोगों को हिरासत में लिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement