Advertisement

बंगाल विधानसभा में गरजीं ममता- जनादेश स्वीकार करने को बीजेपी तैयार नहीं, चुनाव आयोग में सुधार की जरूरत

बंगाल विधानसभा में सीएम ने कहा कि शपथग्रहण के 24 घंटे के अंदर उन्होंने केंद्रीय टीम भेजी. बीजेपी जनादेश को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है.

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फोटोः पीटीआई) बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फोटोः पीटीआई)
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 08 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • सीएम बोलीं- होना चाहिए यूनिवर्सल वैक्सीन प्रोग्राम
  • वैक्सीनेशन के खर्च को लेकर भी सीएम ने रखी राय

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में चुनाव बाद हिंसा की जांच करने पहुंची गृह मंत्रालय की टीम पर निशाना साधा है. शनिवार को बंगाल विधानसभा में सीएम ने कहा कि शपथग्रहण के 24 घंटे के अंदर उन्होंने (बीजेपी) केंद्रीय टीम भेजी. बीजेपी जनादेश को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है. ममता ने कहा कि बंगाल के साथ इतना भेदभाव क्यों?

Advertisement

उन्होंने ये भी कहा कि हिंसा का कभी समर्थन नहीं करती. वे फर्जी खबरें और फर्जी वीडियो फैला रहे हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग में तत्काल सुधारों की आवश्यकता है. उन्होंने आगे कहा कि बंगाल में एक रीढ़ है जो कभी नहीं झुकती. साजिश के तहत यहां सभी केंद्रीय मंत्री उतरे और पैसा पानी की तरह बहाया गया. मुझे नहीं पता कि होटल और विमान पर कितने करोड़ रुपये खर्च हुए.

सीएम ममता ने कहा कि युवाओं ने हमारे पक्ष में मतदान किया. यह हमारे लिए नया सवेरा है. टीएमसी प्रचंड जीत के साथ सत्ता में लौटी है. उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक है. ऐसा बंगाल की जनता और महिलाओं के कारण हो सका. ममता बनर्जी ने देशभर में यूनिवर्सल वैक्सीन प्रोग्राम की बात कही और कहा कि देशभर में यूनिवर्सल वैक्सीन प्रोग्राम होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के लिए 30 हजार करोड़ रुपये कुछ भी नहीं हैं.

Advertisement

राज्य में लोकतंत्र बहाली के लिए लड़ता रहूंगा- मुकुल रॉय

बंगाल के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की प्रचंड जीत के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि पार्टी छोड़कर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में गए कुछ नेताओं की घर वापसी हो सकती है. बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और कृष्णानगर साउथ सीट से विधायक मुकुल रॉय विधानसभा से जल्दी निकल गए और बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए वापस नहीं पहुंचे. ऐसे में उनके भी टीएमसी में लौटने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया था. अब मुकुल रॉय ने खुद ट्वीट कर इस तरह की खबरों पर विराम लगा दिया है.

मुकुल रॉय ने ट्वीट कर कहा कि राज्य में लोकतंत्र की बहाली के लिए बीजेपी के एक सैनिक के रूप में मेरी लड़ाई जारी रहेगी. हर किसी से अनुरोध करूंगा कि मनगढ़ंत बातें ना करें. उन्होंने आगे लिखा है कि मैं अपने राजनीतिक रास्ते पर मजबूती के साथ हूं. गौरतलब है कि मुकुल रॉय उन नेताओं में शामिल हैं, जिनका नाम विपक्ष के नेता के तौर पर आगे चल रहा है. नंदीग्राम विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मात देकर विधायक निर्वाचित हुए शुभेंदु अधिकारी का नाम भी विधानसभा में विपक्ष के नेता की रेस में है.

Advertisement

(समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement