
भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार रूट्स का आधुनिकरण और दोहरीकरण कर रहा है. अब रेलवे भुज-गांधीधाम-सामाख्याली-पालनपुर स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है. जिस वजह से भुज-बरेली स्पेशल ट्रेन के भुज से पालनपुर स्टेशनों के बीच ट्रेन के समय में थोड़ा बदलाव करने का फैसला किया गया है.
पश्चिमी रेलवे ने इसकी जानकारी साझा करते हुए ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी है. रेलवे के मुताबिक, ट्रेन संख्या 04322 भुज-बरेली स्पेशल अहमदाबाद मंडल पर परिवर्तित समय से चलेगी. भुज-बरेली स्पेशल ट्रेन को 18 मार्च से अगले आदेशों तक सोमवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को भुज से पालनपुर स्टेशनों से बदले हुए समय से चलेंगी.
वडोदरा यार्ड का होगा रीमॉडल कार्य
ट्रेनों की सीधी आवाजाही को आसान बनाने और ट्रेनों के डिटेन्शन समय को कम करने के लिए, पश्चिमी रेलवे ने कहा है कि वडोदरा यार्ड के रीमॉडल का कार्य शुरू किया जाएगा. साथ ही इसके साथ ही केंद्रीकृत इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग भी शुरू कर दी गई है. इससे मुंबई-दिल्ली में लाइन पर लाइन क्षमता में वृद्धि होगी. साथ ही पश्चिमी रेलवे गुजरात में भावनगर से सुरेंद्रनगर और महुवा स्टेशन तक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. ये ट्रेनें अनारक्षित विशेष ट्रेनों के रूप में चलेंगी.
साथ ही भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है. पश्चिमी रेलवे की ओर से मुंबई सेंट्रल से जयपुर, पुरी, इंदौर समेत कई स्थानों पर नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.