
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए और यात्रियों की मांग में कमी के कारण रेलवे द्वारा कुछ विशेष ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. साथ ही कुछ विशेष ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी को कम करने का भी निर्णय लिया है. पश्चिमी रेलवे (Western Railways) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने एक प्रेस रिलीज जारी कर रद्द हुई ट्रेन और उन ट्रेनों की सूची जारी कर दी है, जिनकी फ्रीक्वेंसी में कमी की गई.
ये ट्रेनें की गई रद्द
इसके अलावा रेलवे ने कई ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी को कम कर दिया गया है. यानी रोजाना चलने वाली ट्रेनें अब सप्ताह में सिर्फ दो या तीन दिन ही चलेंगी.
इन ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी हुई कम
- ट्रेन नंबर 02972 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल 28 अप्रैल से 14 मई 2021 तक प्रतिदिन की बजाय सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को भावनगर से चलेगी.
- बांद्रा टर्मिनस-भावनगर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन नंबर 02971 एक मई से 17 मई 2021 तक रोजाना की बजाय सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शनिवार और सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से चलेगी.