Advertisement

Indian Railways trains: रेलवे ने अगले आदेश तक रद्द की आज से चलने वाली कई ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

Indian Railways Cancelled trains: पश्चिमी रेलवे ने 19 से 20 अप्रैल से चलने वाली कई यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे ने ट्वीट कर ये जानकारी साझा की है. ये सभी ट्रेने अगले आदेश तक रद्द रहेंगी.

पश्चिमी रेलवे ने रद्द की कई स्पेशल ट्रेन (सांकेतिक तस्वीर) पश्चिमी रेलवे ने रद्द की कई स्पेशल ट्रेन (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST
  • पश्चिमी रेलवे ने 19 और 20 अप्रैल से चलने वाली ट्रेनें की रद्द
  • कई समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का भी ऐलान

देश में कोरोना वायरस से लगातार लाखों लोग संक्रमित होते जा रहे हैं. कोरोना की बढ़ती रफ्तार को कम करने के लिए कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. इसी बीच कई राज्यों से प्रवासी मजदूरों ने पलायन शुरू कर दिया है. इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक अहम फैसला लिया है. यदि आप भी ट्रेन से यात्रा करने की योजना कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल, पश्चिमी रेलवे ने 19 से 20 अप्रैल से चलने वाली कई यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

Advertisement

रेलवे की तरफ से ट्वीट कर ये जानकारी साझा की गई है. रेलवे ने लिखा की पश्चिमी रेलवे स्टेशनों पर आने और जाने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वेरावल अहमदाबाद-वेरावल तथा जामनगर-वडोदरा-जामनगर स्पेशल ट्रेनों को अगली सूचना तक रद्द करने का निर्णय लिया गया है. 

ये है रद्द की गई ट्रेनों की सूची

  1. ट्रेन संख्या 09258 वेरावल-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल, 2021 से रद्द रहेगी.
  2. ट्रेन संख्या 09257 अहमदाबाद-वेरावल स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल, 2021 से रद्द रहेगी.
  3. ट्रेन संख्या 02960 जामनगर वडोदरा सुपह फास्ट स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल, 2021 से रद्दे रहेगी.
  4. ट्रेन संख्या 02959 वडोदरा-जामनगर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल, 2021 से रद्द रहेगी. 

चलाई जाएंगी समर स्पेशल ट्रेन
साथ ही पश्चिमी रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेने चलाने की भी घोषणा की है. बता दें कि ये ट्रेनें बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के लिए चलाई जा रही हैं. इन स्पेशल ट्रेनों के लिए 20 और 21 अप्रैल से शुरु होगी. ये ट्रेने BDTS से गोरखपुर, BDTS से भगत की कोठी, मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह-दादर और अहमदाबाद-दानापुर (बिहार) के लिए चलाई जाएंगी. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement