Advertisement

Indian Railways: लंबी वेटिंग के कारण रेलवे ने इन रूट्स पर चलने वाली ट्रेनों में किया विस्तार, यहां देखें लिस्ट

Indian Railways: यात्रियों की लंबी वेटिंग लिस्ट के कारण पश्चिम रेलवे ने विशेष ट्रेनों की सेवा को पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन के रूप में बदलने का फैसला किया है. इसके अलावा उत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द भी किया है.

Indian Railways: रेलवे ने किए ट्रेनों को लेकर कुछ बदलाव Indian Railways: रेलवे ने किए ट्रेनों को लेकर कुछ बदलाव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

Indian Railways: देश में कोरोना की दूसरी लहर का असर जैसे ही थोड़ा कम होने लगा है, वैसे ही लोगों ने अपने राज्यों से महानगरों में आना शुरु कर दिया है. इसी कारण कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग है. यात्रियों की लंबी वेटिंग लिस्ट के कारण पश्चिम रेलवे ने विशेष ट्रेनों की सेवा को पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन के रूप में उसी शेड्यूल पर बहाल/विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है.

Advertisement

यहां देखें ट्रेन विस्तार की लिस्ट

Due to heavy waiting list of passengers it has been decided to restore/extension, the service of following special trains as Fully Reserved Train on same schedule. Train wise restoration/extension of day & date are as under - pic.twitter.com/JFdKJsHZJP

— DRM - Mumbai Central, WR (@drmbct) June 3, 2021


यात्रियों की सुविधा के लिए किया ये बदलाव
पश्चिम रेलवे ने यात्रा के अनुभव को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए, पश्चिम रेलवे ने 19051/52 वलसाड-मुजफ्फरपुर श्रमिक एक्सप्रेस, 12243/44 वलसाड-कानपुर सेंट्रल उद्योगकर्मी एक्सप्रेस और 12937/38 गांधीधाम-हावड़ा गरबा एक्सप्रेस के पारंपरिक रेक को एलएचबी रेक से बदलने का निर्णय लिया है.

जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया है. रेलवे ने अंबाला डिविजन के सरहिंद स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते राजकोट डिविजन से होकर जाने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम श्री अभिनव जेफ के अनुसार, रद्द की गई ट्रनों की लिस्ट

Advertisement

रद्द की जाने वाली ट्रेनें:-

  • 27 जून 2021 की ट्रेन संख्या 04680 श्री वैष्णो देवी कटरा-जामनगर स्पेशल
  • 28 जून 2021 की ट्रेन संख्या 04678  श्री वैष्णो देवी कटरा-हापा स्पेशल
  • 29 जून 2021 की ट्रेन संख्या 04677 हापा-श्री वैष्णो देवी कटरा स्पेशल  
  • 30 जून 2021 की ट्रेन संख्या 04679 जामनगर-श्री वैष्णो देवी कटरा स्पेशल  को रद्द कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement