Advertisement

WFI विवादः सरकार की बनाई समिति पर पहलवानों को भरोसा नहीं, बजरंग और विनेश बोले- इसे भंग कर बने नई कमेटी

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और पहलवानों के विवाद के बीच खेल मंत्रालय ने 5 सदस्यीय निगरानी समिति का गठन कर दिया था, लेकिन पहलवानों ने इसे लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है. विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कहा कि समिति के गठन से पहले उनकी राय नहीं ली गई. साथ ही इस कमेटी को भंग करने की अपील की है.

पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने निगरानी समिति के गठन पर विरोध जताया है (फाइल फोटो- PTI) पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने निगरानी समिति के गठन पर विरोध जताया है (फाइल फोटो- PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और पहलवानों के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, खेल मंत्रालय ने इस मामले की जांच के लिए एक निगरानी समिति का गठन कर दिया है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि यह समिति आरोपों की जांच कर एक महीने में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. लेकिन खिलाड़ियों ने इस कमेटी का विरोध किया है. पहलवानों का कहना है कि कमेटी के गठन से पहले उनकी राय नहीं ली गई. इसके साथ ही उन्होंने इस कमेटी को भंग करने की अपील की है.

Advertisement

विरोध जताते हुए पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने ट्वीट किए हैं. उन्होंने कहा कि हमें आश्वासन दिया गया था कि निगरानी समिति (Oversight Committee) के गठन से पहले हमसे परामर्श किया जाएगा. लेकिन बड़े दुख की बात है कि इस कमेटी के गठन से पहले हमसे राय तक नहीं ली गई. 

 

विनेश बोलीं- कमेटी में हमारी पसंद के मेंबर शामिल किए जाएं


वहीं, विनेश फोगाट ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस निगरानी समिति को भंग कर दिया जाए. इतना ही नहीं, उन्होंने मांग की कि सरकार एक नई समिति का गठन करे. साथ ही जो नई समिति बने उसमें हमारी पसंद के मेंबर्स को शामिल किया जाए. विनेश ने कहा कि यह महिलाओं का मामला है और ये बहुत गंभीर है. हमें उम्मीद है कि मंत्रालय हमारी बात सुनेगा.

Advertisement

 

निगरानी समिति में इन्हें किया गया शामिल

इससे पहले अनुराग ठाकुर ने कहा था कि हमने खेल संघों को राजनीति से अलग किया है. कमेटी के गठन में भी इस बात का विशेष तौर पर ख्याल रखा है. खेल मंत्री ने कहा था कि समितियों में सिर्फ खिलाड़ियों को ही पद दिया जा रहा है. ओलिंपिक मेडल विजेता मैरी कॉम को 5 सदस्यीय समिति का समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. मैरी कॉम के अलावा योगेश्वर दत्त, तृप्ती मुरगुंडे, राधिका श्रीमन और राजेश राजगोपालन को भी समिति में शामिल किया गया है.

एक महीने में अपनी रिपोर्ट देगी कमेटी

खेल मंत्री का कहना था कि पहलवानों के आरोपों को खेल मंत्रालय ने धैर्य से सुना. बड़ी गंभीरता से विचार करते हुए निगरानी समिति का गठन किया है. जो टूर्नामेंट हो रहा था, उसे भी रोका गया है. असिस्टेंड सेक्रेटरी विनोद तोमर को सस्पेंड किया गया है. निगरानी समिति जल्द अपनी जांच शुरू कर देगी, ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो सके. हमारे लिए खेल और खिलाड़ी बहुत महत्वपूर्ण हैं. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने बहुत अच्छा काम करना शुरू किया है. हम चाहते हैं कि आगे भी बहुत अच्छा हो

ये भी देखें
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement