Advertisement

क्या प्रेग्नेंट हैं पाकिस्तान से लौटी अंजू, नसरुल्ला के बच्चे की बनने वाली हैं मां... सवाल सुनकर दिया ये जवाब

पाकिस्तान में अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला (Anju nasrullah news) से निकाह कर वापस भारत लौटी अंजू ने कहा है कि उसके पति अरविंद से तलाक लेने की बातें अफवाह हैं. अंजू के वकील ने भी यही बात कही. अंजू ने कहा कि वकील से सिर्फ कानूनी सलाह ले रही हूं. वहीं प्रेग्नेंसी के सवाल पर अंजू ने मुस्कराते हुए कहा कि ये सब अफवाह है.

अंजू और नसरुल्ला. अंजू और नसरुल्ला.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

Anju Nasrullah News: पाकिस्तान से लौटी अंजू का मामला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. अंजू अपने मामले को लेकर एक वकील से कानूनी सलाह मशविरा ले रही है. अंजू ने एक इंटरव्यू में कहा कि पति अरविंद से तलाक की बातें अफवाह हैं. इनमें कोई सच्चाई नहीं है. वहीं अंजू से प्रेग्नेंसी (pregnancy) को लेकर सवाल पूछा गया कि क्या नसरुल्ला (Nasrullah) के बच्चे की मां बनने वाली हैं. इस सवाल के जवाब में अंजू ने मुस्कराते हुए कहा कि ये सब अफवाह है.

Advertisement

अंजू और अंजू के वकील जेएस सरोहा ने एक यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत की. इस दौरान अंजू ने कहा कि मैं किसी से भी छिप नहीं रही हूं. मैं जब पाकिस्तान से आई थी, तब भी मीडिया से बात की थी. जब मैंने किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया है. मैं पाकिस्तान में 4 महीने 8 दिन पाकिस्तान में रही, वहां भी किसी भी तरह से कानून का उल्लंघन नहीं किया.

अंजू ने बताया कि जब मैं पाकिस्तान से लौटी तो बॉर्डर पर एक डेढ़ घंटे तक पूछताछ की गई. इसके बाद मुझे वहां से जाने दिया गया. अगर मैंने कोई कानून का उल्लंघन किया होता तो मुझे वहां से अधिकारी क्यों जाने देते.

यह भी पढ़ेंः विदेश में नौकरी के नाम पर पासपोर्ट, पाकिस्तान में नसरुल्ला से निकाह... अंजू के फातिमा बनकर भारत आने के पीछे क्या है कहानी?

Advertisement

अंजू ने कानूनी मदद के लिए सोनीपत के रहने वाले एडवोकेट जेएस सरोहा की मदद ली है. अंजू से पूछा गया कि क्या अरविंद से तलाक के लिए वकील से कानूनी सलाह ले रही हैं. इस पर अंजू ने कहा कि अभी ऐसा कुछ भी नहीं है. ये सब अफवाहें हैं. 

वकील ने बताया- अंजू किस बात को लेकर ले रही कानूनी सलाह

वहीं अंजू के वकील जेएस सरोहा से पूछा गया कि अंजू ने आपसे क्या कानूनी मशविरा लिया है. इसके जवाब में जेएस सरोहा ने कहा कि अंजू ने मुझसे संपर्क किया था. इसके बाद में मुझे पता चला कि राजस्थान में अंजू के खिलाफ केस दर्ज है, इसी को लेकर हमने जानकारी की. उन्होंने कहा कि अंजू ने अब तक सिर्फ पाकिस्तान जाने और वापस आने से संबंधित मामले को लेकर कानूनी सलाह ली है.

वकील ने कहा कि अंजू और अरविंद के बीच तलाक की बात अफवाह है. मेरे पास अभी इस संबंध में कोई भी बात सामने नहीं आई है. जेएस सरोहा ने कहा कि अंजू के खिलाफ दर्ज केस के संबंध में हम बात कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द शांतिपूर्ण तरीके से अंजू का ये केस निपट जाए और अपने परिवार के साथ रह सके.

Advertisement

अंजू के पति अरविंद ने भिवाड़ी में दर्ज कराई थी एफआईआर

अंजू के पाकिस्तान जाने के बाद अंजू के पति अरविंद ने अंजू और नसरुल्ला (Anju Nasrullah) के खिलाफ भिवाड़ी के फूलबाग थाने में केस दर्ज कराया था. इसमें अरविंद ने कहा कि अंजू ने अकारण ही मेरा और मेरे बच्चों का परित्याग किया है. इससे मुझे गहरा आघात पहुंचा है.

अरविंद ने शिकायत में कहा था कि अंजू ने मुझे पाकिस्तान से वॉट्सएप कॉल कर धमकी दी है. वहीं नसरुल्ला को लेकर अरविंद ने कहा था कि नसरुल्ला को पता था कि अंजू शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं, इसके बाद भी उसने बहला-फुसलाकर अंजू को झूठे सपने दिखाए और पाकिस्तान बुला लिया.

पाकिस्तान में अंजू इस्लाम अपनाकर बन गई थी फातिमा

बता दें कि अंजू अपने पति अरविंद को बिना बताए पाकिस्तान (pakistan) चली गई थी. वहां जाने के बाद ये मामला सुर्खियों में आया था. अंजू अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला (Nasrullah) के घर पहुंची थी. पाकिस्तान में अंजू ने इस्लाम अपना लिया और फातिमा (anju became fatima) बन गई. इसके बाद उसने नसरुल्ला से निकाह कर लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement