Advertisement

इलेक्ट्रॉनिक्स, जूलरी और दवाएं... ट्रंप के नए टैरिफ से भारत, दुनिया और आप पर क्या पड़ेगा असर

भारत से अमेरिका में आयात होने वाले सभी सामानों पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी टैरिफ पॉलिसी की घोषणा करते हुए कहा कि 'भारत बहुत टफ, बहुत टफ है.' पीएम मोदी का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि मोदी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, मैंने उन्हें कहा है कि आप हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं.

हाउडी मोदी कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप हाउडी मोदी कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप
दीपू राय
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26% टैरिफ लगा दिया है. अब भारत के व्यापारियों के लिए अमेरिकी बिजनेसमैन के साथ सौदा करना मुश्किल हो जाएगा. ट्रंप के इस फैसले की वजह से अमेरिकी मार्केट में भारत के सामान 26 फीसदी महंगे हो जाएंगे. यह टैरिफ भारतीय निर्यात को महंगा बना देगा, जिससे अमेरिकी बाजार में भारतीय प्रोडक्ट की कम्पीट करने की क्षमता कम हो सकती है.

Advertisement

क्या है नया
भारत से अमेरिका में आयात होने वाले सभी सामानों पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी टैरिफ पॉलिसी की घोषणा करते हुए कहा कि 'भारत बहुत टफ, बहुत टफ है.' पीएम मोदी का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि मोदी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, मैंने उन्हें कहा है कि आप हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं. गौरतलब है कि ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है, लेकिन भारत अमेरिका पर इसका दोगुना 52 फीसदी टैरिफ लगाता है.

चूंकि भारत ने 52 प्रतिशत टैरिफ लगाया था,  इसके जवाब में ट्रंप ने 26 प्रतिशत का "प्रतिशोधी टैरिफ" लागू किया. 5 अप्रैल से सभी आयात पर 10 प्रतिशत टैरिफ और 9 अप्रैल से उन देशों पर अतिरिक्त शुल्क लगेगा, जिनपर ट्रंप ने अमेरिका के साथ "धोखा" करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

क्यों है अहम: ट्रंप को व्यापार और इमिग्रेशन पर रियायत देने के बावजूद भारत को झटका लगा है. नए टैरिफ से इलेक्ट्रॉनिक्स, रत्न और कपड़े प्रभावित होंगे. हालांकि, दवा उद्योग को इससे छूट दी गई है. 


भारतीय आयात पर 26 प्रतिशत टैरिफ यूरोपीय संघ के 20 प्रतिशत, जापान के 24 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया के 25 प्रतिशत से अधिक है. यह चीन के 54 प्रतिशत और वियतनाम के 46 प्रतिशत से कम है. अमेरिका का भारत के साथ व्यापार घाटा 46 अरब डॉलर का है. ट्रंप चाहते हैं कि यह समस्या हल होने तक टैरिफ जारी रहे. भारत ट्रंप प्रशासन को खुश करने के लिए अमेरिकी आयात पर 23 अरब डॉलर के टैरिफ में कटौती कर सकता है.

  
दुनिया पर असर: अमेरिका ने चीनी सामानों पर मौजूदा 20 प्रतिशत शुल्क के अलावा 34 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया. यूके पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया, जो 20 प्रतिशत की उम्मीद से कम है. दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू ने 25 प्रतिशत टैरिफ के खिलाफ "हरसंभव" जवाब देने की कसम खाई है, वहीं, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने टैरिफ पर सवाल उठाया और कहा कि जापान अमेरिका में सबसे बड़ा निवेश करता है.
  
कनाडा और मैक्सिको की स्थिति: कनाडा और मैक्सिको नए टैरिफ से छूट प्राप्त हैं, लेकिन कनाडाई स्टील, एल्यूमीनियम और ऑटो पर 25 प्रतिशत टैरिफ लागू हो गया है.  

Advertisement

ट्रंप ने व्हाइट हाउस के एक कार्यक्रम में भारत को "बहुत सख्त" बताया और कहा, "आप दोस्त हैं, लेकिन हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे," यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के बाद आया है. उन्होंने भारत के 52 प्रतिशत शुल्क का हवाला दिया. भारत पहले से ही धीमी विकास दर से जूझ रहा है और इस व्यापारिक कदम से नुकसान होने की संभावना है. पिछले साल भारत की विकास दर 6.5 प्रतिशत रही, जो महामारी के बाद सबसे धीमी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement