Advertisement

सोने का खजाना, जवाहरात और चांदी के बर्तन... जब 46 साल पहले पुरी जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार खुला था तब क्या चीजें मिली थीं?

Lord Jagannath Temple Ratna Bhandar: हर तीन वर्ष में रत्न भंडार को खोलकर उसके अंदर रखे आभूषणों और अन्य जवाहरातों की जांच करने का नियम है. ओडिशा सरकार की अनुमति के बाद ही इसे खोला जा सकता है. लेकिन गत 46 वर्षों से इस प्रक्रिया का पालन नहीं हो सका था. इसके लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी.

पुरी जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार 46 वर्षों बाद खोले गए. (PTI Photo) पुरी जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार 46 वर्षों बाद खोले गए. (PTI Photo)
अजय कुमार नाथ
  • पुरी,
  • 15 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर का प्रतिष्ठित रत्न भंडार रविवार को 46 साल बाद फिर से खोला गया. इससे पहले 1978 में रत्न भंडार के दरवाजे खोले गए थे. इस काम के लिए राज्य सरकार द्वारा 11 सदस्यों की एक टीम का गठन किया गया था. ओडिशा हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस बिश्वनाथ रथ की अध्यक्षता वाली इस टीम में, श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर अरबिंद पाढ़ी, एएसआई अधीक्षक डीबी गडनायक और पुरी के राजा 'गजपति महाराजा' भी शामिल थे. टीम ने मंदिर के अंदर 14 जुलाई की दोपहर 1:28 बजे प्रवेश किया.

Advertisement

पुरी मंदिर के मुख्य प्रशासक अरविंद पाढ़ी के मुताबिक बाहरी रत्न भंडार का सामान लकड़ी के 6 संदूकों में रखकर सील कर दिया गया है, लेकिन रत्न भंडार के अंदरूनी हिस्से का सामान अभी संदूक में शिफ्ट नहीं गया है. यह काम बहुडा यात्रा और सुना वेशा के बाद किया जाएगा. रत्न भंडार में मौजूद रत्नों, आभूषणों और अन्य वेशकीमती चीजों की गिनती और मरम्मत की जाएगी. इनकी संख्या, गुणवत्ता, वजन, फोटो संबंधित डिजिटल कैटलाग भी तैयार किया जाएगा, जिसे भविष्य में एक रेफरेंस डाक्युमेंट के तौर पर उपयोग किया जाएगा. हालांकि, कल खोले गए रत्न भंडार में क्या क्या चीजें मिलीं, इसे लेकर 11 सदस्यीय टीम की ओर से कोई खुलासा नहीं किया गया है.

प्रभु जगन्नाथ की पूजा-अर्चना के बाद खोला गया रत्न भंडार

भगवान जगन्नाथ की निधि होने के कारण पुरी मंदिर के रत्न भंडार को लेकर भक्तों में भी गहरी आस्था का भाव है. इसलिए 11 सदस्यीय टीम की उपस्थिति में रत्न भंडार के दरवाजे खोले जाने से पहले विधि-विधानपूर्वक प्रभु जगन्नाथ की पूजा की गई और पूरी प्रक्रिया के सफल होने के लिए उनका आशीर्वाद लिया गया. यह रत्न भंडार भगवान जगन्नाथ को चढ़ाए गए बहुमूल्य सोने और हीरे के आभूषणों का घर है. ओडिशा मैग्जीन (राज्य सरकार द्वारा प्रकाशित पत्रिका) के अनुसार, राजा अनंगभीम देव ने भगवान जगन्नाथ के आभूषण तैयार करने के लिए बहुत बड़ी मात्रा में सोना दान किया था. 

Advertisement

रत्न भंडार में रखे गए हैं सोने के आभूषण, रत्न, जवाहरात

रत्न भंडार के दो कक्ष हैं- भीतर भंडार (आंतरिक खजाना) और बाहरी भंडार (बाहरी खजाना). ओडिशा मैग्जीन में कहा गया है कि बाहरी खजाने में भगवान जगन्नाथ के सोने से बने मुकुट, सोने के तीन हार (हरिदाकंठी माली) हैं, जिनमें से प्रत्येक का वजन 120 तोला है. रिपोर्ट में भगवान जगन्नाथ और बलभद्र के सोना से बने श्रीभुजा और श्रीपयार का भी उल्लेख किया गया है. इसके मुताबिक आंतरिक खजाने में करीब 74 सोने के आभूषण हैं, जिनमें से प्रत्येक का वजन 100 तोला से अधिक है. सोने, हीरे, मूंगा और मोतियों से बनी प्लेटें हैं. इसके अलावा 140 से ज्यादा चांदी के आभूषण भी खजाने में रखे हुए हैं.

जब 1978 में मंदिर का रत्न भंडार खुला था तो क्या मिला?

वर्ष 2018 में ओडिशा के तत्कालीन कानून मंत्री प्रताप जेना ने विधानसभा में एक सवाल के जवाब में बताया था कि जब 1978 में रत्न भंडार के दरवाजे खोले गए थे, तब करीब 140 किलो सोने के गहने, 256 किलो चांदी के बर्तन मिले थे. पुरी मंदिर प्रशासन के मुताबिक इन आभुषणों में कीमती पत्थर जड़े थे. पिछले साल अगस्त में जगन्नाथ मंदिर प्रबंध समिति ने राज्य सरकार से सिफारिश की थी कि रत्न भंडार 2024 की वार्षिक रथ यात्रा के दौरान खोला जाए. ऐसी अफवाहें थीं कि रत्न भंडार में सांप मौजूद हैं जो प्रभु जगन्नाथ के खजाने की रक्षा करते हैं. लेकिन समिति के सदस्यों ने बताया कि खजाने के अंदर कोई सांप नहीं मिले. 

Advertisement

46 वर्षों तक क्यों नहीं खोला गया प्रभु जगन्नाथ का खजाना?

हर तीन वर्ष में रत्न भंडार को खोलकर उसके अंदर रखे आभूषणों और अन्य जवाहरातों की जांच करने का नियम है. ओडिशा सरकार की अनुमति के बाद ही इसे खोला जा सकता है. लेकिन गत 46 वर्षों से इस प्रक्रिया का पालन नहीं हो सका था. इसके लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी. आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के आग्रह पर साल 2018 में ओडिशा हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को निरीक्षण के लिए पुरी जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार खोलने की अनुमति देने का निर्देश दिया था. लेकिन ओडिशा सरकार की ओर से कहा गया कि रत्न भंडार की चाबियां नहीं मिल रहीं. पुरी जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार लूटने के लिए 15 बार आक्रमण हुआ. पहली बार 1451 में और आखिरी बार 1731 में मोहम्मद तकी खां द्वारा मंदिर पर हमला किया गया था. 

पुरी मंदिर का रत्न भंडार खोलकर BJP ने निभाया चुनावी वादा

रत्न भंडार की चाबियां पुरी कलेक्टर के पास रखी होती हैं. तत्कालीन कलेक्टर अरविंद अग्रवाल ने हाई कोर्ट में हलफनामा देकर कहा था कि चाबियां कहां रखी हैं, यह पता नहीं चल पा रहा. तत्कालीन मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसके बाद एक समिति का गठन करके उसे मामले की जांच का आदेश दिया. समिति ने बताया कि रत्न भंडार की दो चाबियां मौजूद हैं. भाजपा अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि अगर ओडिशा में उसकी सरकार बनती है तो पुरी जगन्नाथ मंदिर के चारों प्रवेश द्वारों को खोला जाएगा और रत्न भंडार भी खुलेगा. राज्य में बीजेपी की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सबसे पहला फैसला पुरी मंदिर के चारों प्रवेश द्वारों को खोलने का लिया और रत्न भंडार खोलने के लिए उच्च न्यायालय के सीटिंग जज की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय समिति गठित की. अब रत्न भंडार खुलवाकर भाजपा सरकार ने अपना वादा निभाया है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement