Advertisement

थर्मल इमेज, UAV से नजर...नक्सलियों के खिलाफ तकनीक के सहारे अब होगा ऑपरेशन प्रहार

सूत्रों ने बताया है कि सुरक्षा एजेंसियों के लिए जो निर्देश दिए जा रहे हैं उसके मुताबिक यूएवी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन का बड़ा हथियार बनेगा. साथ ही ऑपरेशन के दौरान 360 डिग्री कैमरे के जरिए नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन पर नजर रखी जाएगी.

"ऑपरेशन प्रहार" से ऑल आउट होंगे सभी नक्सली "ऑपरेशन प्रहार" से ऑल आउट होंगे सभी नक्सली
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST
  • नक्सलियों पर कसा जाएगा लगाम
  • सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी तैयारी के निर्देश
  • 360 डिग्री कैमरे के जरिए नक्सलियों पर रखी जाएगी नजर

नक्सल प्रभावित राज्यों के सभी जिलों में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को नई धार देने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी तैयारी के निर्देश दिए गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर के तर्रेम में खुफिया इनपुट्स होने के बाद चूक कैसे हुई आने वाले दिनों में इसकी बड़ी समीक्षा होगी. सूत्रों ने बताया है कि सुरक्षा एजेंसियों के लिए जो निर्देश दिए जा रहे हैं उसके मुताबिक यूएवी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन का बड़ा हथियार बनेगा. साथ ही ऑपरेशन के दौरान 360 डिग्री कैमरे के जरिए नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन पर नजर रखी जाएगी.

Advertisement

यही नहीं रात में किसी बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए थर्मल इमेज और नाइट विजन डिवाइस का इस्तेमाल बहुतायत में किया जाएगा. गृह मंत्रालय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षा बलों के पास मौजूद K 9 टीम के डॉग और मोधुल डॉग्स स्क्वायड का बहुतायत में इस्तेमाल किया जाएगा. जिससे कि माइंस डिटेक्शन और नक्सलियों की धरपकड़ करने में कोई समस्या ना हो सके.

सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को नुकसान न हो इसके लिए 11 सूत्रीय प्लान तैयार किए गए हैं. जानते हैं वो 11 सूत्रीय प्लान क्या हैं? 

1. नक्सल ऑपरेशन के दौरान 24×7 पूरे एरिया को डॉमिनेट करने के निर्देश.
2. नक्सल पर स्ट्राइक के दौरान समन्वय रखना और उसके हिसाब से ऑपरेशन को अंजाम.
3.नक्सल एम्बुश को डिटेक्ट करने के लिए पेट्रोलिंग डॉग्स का भारी संख्या में प्रयोग करने के निर्देश.
4. ROP ड्यूटी करने वाले जवानो को 100 प्रतिशत बीपी जैकेट और हेलमेट और आधुनिक हथियारों से लैस रहे.
5. UAV से नक्सलियों के मूवमेंट पर नजर रखी जाएगी. साथ ही जवान नक्सलियों की टैक्टिस समझकर इधर उधर मूवमेंट करें. 
6. ऑपरेशन के समय अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजने की ड्रिल को और मजबूत किया जाए.
7. लोकल इंटेलिजेंस और ह्यूमन इंटेलिजेंस को मजबूत करने की हिदायत.
8. थर्मल इमेजर और नाईट विजन डिवाइस एक कंपनी में कम से कम 10 अवश्य मौजूद रहें.
9. 360 डिग्री कैमेरा का प्रयोग ऑपरेशन के दौरान अनिवार्य. 
10. K-9 डॉग हर कंपनी में पर्याप्त संख्या में रखकर ऑपरेशन किया जाए.
11. NTRO से रियल टाइम इंटेलिजेंस मिलेंगे सुरक्षा बलों को.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement