
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है. इसको लेकर तैयारियां तेज हैं. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे, जिसकी वजह से सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर कई लोगों को न्योता भेजा गया है. इस कार्यक्रम में बहुत से नेता-अभिनेता शामिल होंगे. अगर आप भी इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनना चाहते हैं तो अपने घरों से ही आप कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे.
आइए जानते हैं कहां और कैसे देख सकेंगे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की लाइव स्ट्रीमिंग
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के लाइव स्ट्रीमिंग आप आजतक LIVE TV पर देख सकेंगे. इसके अलावा, आजतक के यूट्यूब चैनल पर भी लाइव प्रोग्राम देख सकते हैं. वहीं, आजतक की वेबसाइट पर राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से संबंधित कई खबरें पढ़ी भी जा सकती हैं.
दूरदर्शन के सभी चैनलों पर भी देख सकेंगे सीधा प्रसारण
अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग आप दूरदर्शन के सभी चैनलों पर देख सकेंगे. दूरदर्शन पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा. बता दें, 22 जनवरी से ही डीडी नेशनल और डीडी न्यूज पर राम मंदिर के कार्यक्रम की मेगा कवरेज की शुरुआत हो जाएगी. इसी के साथ, 23 जनवरी को दूरदर्शन पर श्री राम मंदिर से आरती का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा.