Advertisement

जब येचुरी के बगल से उठकर दूसरी कुर्सी पर बैठे डेरेक ओ ब्रायन, रामलीला मैदान में सीटिंग अरेंजमेंट से सियासी संदेश

लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की रामलीला मैदान में महारैली हो रही हैं जिसमें विपक्ष के तमाम नेता पहुंचे हैं.इस रैली में नेताओं के सिटिंग अरेजमेंट का भी खास ध्यान रखा गया है. इस दौरान एक मौका ऐसा आया जब टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन के बगल में सीताराम येचुरी बैठे तो वह असहज हो गए.

रामलीला मैदान में मंचासीन नेता रामलीला मैदान में मंचासीन नेता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

दिल्ली के रामलीला मैदान में आज ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) ब्लॉक के नेताओं की महारैली हो रही है. यह रैली ऐसे वक्त में आयोजित की जा रही है जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है और विपक्ष ने भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप लगाए हैं.

इस रैली में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, प्रियंका गांधी, सुनीता केजरीवाल, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन और तेजस्वी यादव समेत ‘इंडिया’ गठबंधन के शीर्ष नेता शामिल हो रहे हैं. इस दौरान मंच पर लोगों के बैठने की व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा गया. 

Advertisement

येचुरी की बगल से उठकर चले गए डेरेक ओब्रायन
जेल में बंद हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, संजय सिंह की पत्नी अनिता सिंह और सत्येंद्र जैन की पत्नी को भी अग्रिम पंक्ति में जगह दी गई. सोनिया गांधी और सुनीता केजरीवाल की सीट  जहां अगल-बगल में रखी गई जबकि टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन की सीट लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी के बगल में थी. तभी एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला जब येचुरी डेरेक ओ ब्रायन के बगल में बैठते हैं तो वह तुरंत सीट बदल देते हैं और जाकर महबूबा मुफ्ती के बगल में बैठ जाते हैं.

यह भी पढ़ें:'आपके अरविंद शेर हैं, क्या उनको इस्तीफा देना चाहिए?', सुनीता केजरीवाल ने रामलीला मैदान से जनता से पूछा

दरअसल, पश्चिम बंगाल में लेफ्ट और टीएमसी एक दूसरे के कट्टर विरोधी हैं और एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. जब येचुरी डेरेक के बगल में बैठे तो वह असहज हो गए और शायद यही वजह रही की वह तुरंत उठकर चले गए और जाकर महबूबा मुफ्ती के बगल में बैठ गए, तांकि इससे चुनाव के दौरान लोगों में कुछ और मैसेज ना जाए. 

Advertisement

आपको बता दें कि यह रैली ऐसे वक्त में आयोजित की जा रही है जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है और विपक्ष ने केंद्र सरकार के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: रामलीला मैदान में I.N.D.I.A का महाजुटान, केजरीवाल, चुनावी चंदा और ED पर आज विपक्ष ने किया घमासान का ऐलान!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement