
एंटीगुआ और बारबुडा के विदेश मंत्री चेट ग्रीन ने कहा है कि मेहुल चोकसी अब एंटीगुआ में नहीं हैं. उनके मुताबिक, मेहुल चोकसी इलाज के लिए कहीं और गए हैं. ग्रीन ने कहा कि उनके मामले में कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा.
केंद्र सरकार और वहां के लोगों को आश्वस्त करते हुए एंटीगुआ के मंत्री ने कहा कि इस मामले में कोई छल-कपट नहीं होगा. उन्होंने कहा कि उनके देश का नागरिकता निवेश कार्यक्रम (CIP) विश्वसनीय है और इसमें कई स्तरों पर जांच-परख की जाती है.
नागरिकता देने में सभी नियमों का पालन किया गया!
मंत्री ने स्वीकार किया कि एक-दो बार सवाल उठे हैं, लेकिन चोकसी के मामले में सभी नियमों का पालन किया गया था. उन्होंने कहा कि जब चोकसी को नागरिकता दी गई थी, तब जांच में यह साबित हुआ था कि वह भारत या किसी अन्य देश के किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं कर रहे थे.
प्रक्रियाओं की कमी नहीं, बल्कि समय का खेल!
एंटीगुआ के मंत्री ने कहा कि बाद में स्थिति बदलना उनकी प्रक्रियाओं की कमी नहीं, बल्कि समय का खेल है. ग्रीन ने कहा कि एंटीगुआ सरकार मित्र देशों के साथ काम करना जारी रखेगी. उन्होंने यह भी कहा कि एंटीगुआ ने कई अंतरराष्ट्रीय संधियों और समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं जो देशों की संप्रभुता का सम्मान करते हैं.
मंत्री ने यह भी कहा कि जिस तरह वे दूसरों से अपनी संप्रभुता का सम्मान करने की अपेक्षा करते हैं, उसी तरह वे भी अन्य देशों की संप्रभुता का सम्मान करते हैं.