Advertisement

'जीती तो सब्सिडी पर दिलवाऊंगी बीयर और व्हिस्की...', लोकसभा उम्मीदवार ने वायदे से चौंकाया

महाराष्ट्र के चंद्रपुर के चिमूर गांव से निर्दलीय उम्मीदवार वनिता राउत ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव जीतने पर वह गरीब लोगों को सस्ती व्हिस्की और बीयर मुहैया कराएंगी.  वनिता राउत ने गरीब मतदाताओं को लुभाने के लिए अजीबोगरीब वादा करते हुए कहा है कि वह न सिर्फ हर गांव में बीयर बार खोलेंगी बल्कि सांसद निधि फंड से सस्ती व्हिस्की और बीयर भी वोटर्स को मुहैया कराएंगी.

Akhil Bharatiya Manavta Party's Chandrapur candidate Vanita Raut. Akhil Bharatiya Manavta Party's Chandrapur candidate Vanita Raut.
विकास राजूरकर
  • चंद्रपुर,
  • 01 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST

लोकसभा चुनावों में अब कुछ ही समय बचा है. ऐसे में चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवार जीत तय करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. मतदाताओं से लोकलुभावन वादे किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक वादा महाराष्ट्र की एक निर्दलीय उम्मीदवार ने किया है, जो चर्चा में बना हुआ है.

महाराष्ट्र के चंद्रपुर के चिमूर गांव से निर्दलीय उम्मीदवार वनिता राउत ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव जीतने पर वह गरीब लोगों को सस्ती व्हिस्की और बीयर मुहैया कराएंगी. 

Advertisement

वनिता राउत ने गरीब मतदाताओं को लुभाने के लिए अजीबोगरीब वादा करते हुए कहा है कि वह न सिर्फ हर गांव में बीयर बार खोलेंगी बल्कि सांसद निधि फंड से सस्ती व्हिस्की और बीयर भी वोटर्स को मुहैया कराएंगी.

उन्होंने कहा, 'जहां गांव, वहां बीयर बार. यही मेरे मुद्दे हैं'. उन्होंने राशनिंग सिस्टम से शराब आयात करने के वादे पर कहा कि इसके लिए शराब पीने वाले और शराब वेंडर दोनों के पास लाइसेंस जरूरी है.

शराब पीने के लिए लाइसेंस जरूरी होना चाहिए

उन्होंने कहा कि जो लोग बहुत गरीब हैं, कड़ी मेहनत करते हैं, उन्हें सिर्फ शराब पीने से ही सांत्वना मिलती है. लेकिन वे गुणवत्तापूर्ण व्हिस्की या बीयर अफोर्ड नहीं कर सकते. वे सिर्फ देसी शराब पीते हैं और उनके सेवन की कोई सीमा नहीं है, इसलिए वे बेहोश हो जाते हैं. मैं चाहती हूं कि वे इंपोर्टेड शराब का आनंद लें.

Advertisement

ज्यादा शराब पीने से परिवारों के बर्बाद होने से जुड़े सवाल पर वनिता ने कहा कि इस वजह से वह चाहती हैं कि शराब पीने के लिए लोगों को लाइसेंस दिया जाना चाहिए. 18 साल की उम्र के बाद ही शराब पीने के लिए लाइसेंस लोगों को दिया जाना चाहिए. ये कोई पहली बार नहीं है, जब वनिता चुनाव लड़ रही हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में वह नागपुर सीट से चुनावी मैदान में उतरी थीं.

देश में 19 अप्रैल से सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. मतगणना चार जून को होगी. वहीं, महाराष्ट्र की 48 सीटों पर शुरुआती पांच चरणों में वोटिंग होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement