Advertisement

छत्तीसगढ़ में किसने किसके मेनिफेस्टो की नकल की है?

छत्तीसगढ़ में किसने किसके मेनिफेस्टो की नकल की है, क्रिमिनल लॉ की जगह लेने वाले बिलों पर विपक्ष को क्यों ऐतराज़ है और वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेलने से पहले क्या भारत का एक मैच हारना ज़रूरी है? सुनिए 'आज का दिन' में.

akd akd
कुंदन कुमार
  • ,
  • 06 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र जारी करने के बाद कांग्रेस ने भरोसा का घोषणा पत्र कल जारी किया है, जैसा की नाम से ही स्पष्ट है ये राज्य के आगामी इलेक्शन का मेनिफ़ेस्टो है. बीजेपी के मेनिफ़ेस्टो को काउंटर करने के लिए कांग्रेस ने कई योजनाओं पर दांव चला है. इन सबमें खास, दोबारा सरकार बनने पर जातिगत जनगणना कराना है. प्रदेश में शराब बिक्री को बैन करने की बात कांग्रेस सालों से कर रही थी, जिसके बारे में उम्मीद की जा रही थी कांग्रेस इसे अपने घोषणा पत्र में जगह देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.भाजपा ने किसानों को अपने घोषणा पत्र में 3100 प्रति क्विंटल देने का वादा किया तो कांग्रेस इसे सौ रुपये बढ़ाकर 3200 रुपये तक लेकर गई है इसपर भाजपा नेता विजय बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया में मौज ली. वो कौनसे मुद्दे हैं, जिनसे कांग्रेस दोबारा से जनता का भरोसा जीत सकती है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें. 

Advertisement


—------------------------------------------------

मौजूदा आपराधिक क़ानूनों को बदलने के लिए तीन विधयकों की जांच कर रही संसदीय समिति की आज बैठक होगी. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में गुलामी की मानसिकता को बदलने की बात कही थी. आपराधिक क़ानूनों में ये बदलाव उसी मद्देनज़र किए जा रहे हैं. भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और एविडेंस एक्ट के नाम बदले जाएंगे. गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में 163 साल पुराने 3 कानूनों में बदलाव के बिल लोकसभा में पेश किया था. इसमें सबसे बड़ा बदलाव राजद्रोह कानून को लेकर है. जो बैठक आज होने वाली है वो पहले 27 अक्टूबर को होनी थी. लेकिन समिति में मौजूद विपक्षी पार्टी के सदस्यों ने तैयारी के लिए और वक़्त देने की मांग की थी और समिति के अध्यक्ष बृजलाल से इसके कार्यकाल को तीन महीने बढ़ाने की बात की थी ताकि इसे चुनावी लाभ लेने की कोशिश से दूर रखा जाए. 

Advertisement


इन तीन विधेयकों में जो सबसे ज़रूरी बात है वो ये कि इसके लागू होने के बाद IPC की धाराएं 511 से घट कर 356 हो जाएंगी, CrPc की 160 धारोओं को बदला जाएगा और इसके बाद ट्रायल कोर्ट को हर फ़ैसला अधिकतम तीन साल में देना होगा. आज के बैठक में किन बातों पर चर्चा होगी, विपक्ष ने अतिरिक्त समय की मांग की थी, क्या उन्हें कुछ ख़ास बदलावों से एतराज़ है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें. 


—-----------------------------------------------------------------------------------------------

कल रात वर्ल्ड कप में भारत ने साउथ अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में 243 रन से हराया दिया. भारत ने लगातार आठवीं जीत दर्ज की. साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 27.1 ओवर में 83 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. रवींद्र जडेजा को पांच विकेट मिले. कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, विराट कोहली के 49वें शतक के दम पर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 327 रन का लक्ष्य दिया. कोहली ने 121 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ दी मैच का अवॉर्ड भी मिला. उन्होंने इस शतक के बदौलत सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा शतक के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी का सामना नहीं कर सके. सिराज ने दूसरे ओवर में साउथ अफ्रीका को जो पहला झटका दिया उसके बाद जडेजा ने पंजा खोल साउथ अफ्रीका को करारी हार थमाई. शमी और कुलदीप को भी दो-दो विकेट मिले, वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेलने से पहले क्या भारत का एक मैच हारना ज़रूरी है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement