Advertisement

ट्रंप का मिशन डिपोर्टेशन शुरू! जद में आएंगे 18 हजार इलीगल इंडियन माइग्रेंट्स, जानें किसे अवैध प्रवासी कहता है अमेरिका?

अवैध प्रवासियों पर ट्रंप के एक्शन की रडार अब इंडियन पर आ पहुंची हैं. ये वैसे इंडियन हैं जो अमेरिकी नियमों के अनुसार बिना कागज के, या आधे-अधूरे कागज के अमेरिका में रह रहे हैं. ऐसे 205 भारतीयों को लेकर अमेरिकी वायुसेना का विमान निकल चुका है. ट्रंप का ये कदम उनके सख्त चुनावी वायदों की दिशा में उठाया गया अहम कदम है.

यूएस एयरफोर्स के C-17 से आ रहे हैं अवैध प्रवासी भारतीय (फोटो-आजतक) यूएस एयरफोर्स के C-17 से आ रहे हैं अवैध प्रवासी भारतीय (फोटो-आजतक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

अमेरिका के नए सदर डोनाल्ड ट्रंप ने अब अपनी एजेंसियों को अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों के खिलाफ लगा दिया है. अमेरिका ने मिलिट्री प्लेन C-17 में अवैध भारतीय प्रवासियों को भरकर भारत भेज दिया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ये प्रवासी 24 घंटे बाद भारत लौट सकते है. इसी के साथ ही अमेरिका ने 'पेपरलेस' यानी कि बिना कागज वाले भारतीयों के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है. 205 भारतीयों को लेकर निकला अमेरिकी वायुसेना का विमान C-17 अगले 20 से 24 घंटों में अमृतसर लैंड कर सकता है.

Advertisement

कुछ दिन पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर जब अमेरिका यात्रा पर गए थे उस दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने अवैध भारतीय प्रवासियों का मुद्दा उनके सामने उठाया था. इस पर भारत ने कहा था कि अपने वैसे प्रवासियों को वापस लेने को तैयार है जो बगैर दस्तावेज या अधूरे दस्तावेज के अमेरिका पहुंचे हैं. 

राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है. देश भर में अवैध प्रवासियों की धरपकड़ के लिए ट्रंप ने सेना की मदद ली है और जगह जगह से गिरफ्तारियां की जा रही है फिर ऐसे प्रवासियों को स्वदेश भेजा जा रहा है. 

पिछले कुछ दिनों में अमेरिका ने अवैध प्रवासियों को मिलिट्री प्लेन में भरकर ग्वाटेमाला, पेरु और होंडूरास भेजा है. इस प्रक्रिया में अब भारत का नंबर है. 

Advertisement

अब हम जानते हैं कि अमेरिका परिभाषा के अनुसार अमेरिका में अवैध प्रवासी कौन हैं. अमेरिका में ऐसे अवैध प्रवासियों की संख्या कितनी है, इनमें भारतीय कितने हैं.

अमेरिका में अवैध प्रवासी कौन हैं

संयुक्त राज्य अमेरिका में, एक "अवैध प्रवासी", जिसे अक्सर undocumented immigrant भी कहा जाता है. ये एक विदेशी नागरिक है जो अवैध तरीके से अमेरिका में घुसता है और वीजा नियमों का उल्लंघन करता है. अवैध प्रवासी को कई हिस्सों में बांटा जा सकता है.

अवैध घुसपैठ: वे लोग जो आधिकारिक प्रवेश बंदरगाहों से गुजरे बिना देश में प्रवेश करते हैं. यह अक्सर सीमा पार करने से जुड़ा होता है, खासकर मैक्सिको या कनाडा से. इसमें समुद्री सीमा लांघकर अमेरिका आने वाले लोग भी शामिल होते हैं. 

वीजा ओवरस्टे: वे व्यक्ति जो वैधानिक रूप से प्रवेश करते हैं, लेकिन अपने वीजा द्वारा मिले समय से अधिक समय तक रुकते हैं. हाल में अमेरिका में इनकी संख्या बढ़ी है. बिना दस्तावेजों की आबादी में इनका बड़ा हिस्सा है.

पैरोल उल्लंघन: जिन लोगों को पैरोल दिया जाता है लेकिन वे पैरोल की अवधि खत्म होने पर वापस जेल नहीं लौटते हैं उन्हें भी अवैध प्रवासी ही माना जाता है. 

लीगल स्टेट्स की समाप्ति: अमेरिकी कानूनों के अनुसार वे लोग जिनके पास कभी अमेरिका रहने का कानूनी अधिकार था लेकिन ये अधिकार अब खत्म हो गया है या उन्होंने अपना लीगल प्रोटेक्शन खो दिया है जैसे ग्रीन कार्ड का नवीनीकरण न कराना, अमेरिकी जीवनसाथी से तलाक जैसी स्थितियां तो ये लोग भी अवैध प्रवासी माने जाते हैं. 

Advertisement

अवैध प्रवासियों को अमेरिका में illegal Alien भी कहा जाता है. 

अमेरिका में अवैध प्रवासियों की सबसे बड़ी संख्या लैटिन अमेरिका से आती है, खासकर मेक्सिको, ग्वाटेमाला, होंडुरास, और एल सल्वाडोर जैसे देशों से. यही वजह है कि राष्ट्रपति ट्रंप इन देशों के राष्ट्राध्यक्षों को सख्त संदेश दे रहे हैं. हालांकि अमेरिकी एजेंसियों के अनुसार एशिया से भी अमेरिका अवैध तरीके से लोग आते हैं. इनमें भारत, चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसे देश के नागरिक शामिल हैं. 

प्यू रिसर्च सेंटर के अनुसार 2023 तक अमेरिका में अवैध प्रवासियों की संख्या 1 करोड़ 10 लाख बताती है. अलग अलग एजेंसियां इस आंकड़े को अलग अलग बताती है. लेकिन ये आंकड़ा सवाल करोड़ से दो करोड़ के बीच में है. 

रिपोर्ट के अनुसार मेक्सिको वैसा देश है जिसके सबसे ज्यादा नागरिक अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे हैं. इनकी संख्या 40 से 50 लाख के आस पास है. ये आंकड़ा 2022 का है. 

भारत के कितने अवैध प्रवासी अमेरिका में

प्यू रिसर्च सेंटर के अनुसार अमेरिका में अल सल्वाडोर के 7.5 लाख, भारत के 7.25 लाख, ग्वाटेमाला के 6.75 लाख और होंडूरास के 5.25 लाख अवैध प्रवासी रहते हैं. 

फ्लोरिडा, टेक्सॉस, न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, मैसाच्युएट्स , मैरीलैंड और कैलिफोर्नियां ऐसे शहर हैं जहां सबसे ज्यादा अवैध प्रवासी रह रहे हैं
 
अमेरिका भले ही सवा सात लाख भारतीयों को अवैध प्रवासी मानता हो लेकिन फिलहाल अमेरिका में लगभग 18 हजार ऐसे भारतीय हैं जिनके पास अमेरिका में रहने के लिए पर्याप्त वैध दस्तावेज नहीं हैं. ट्रंप प्रशासन ने ऐसे भारतीयों को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अमेरिका इन्हें पेपरलेस यानी कि बगैर कागज के बताता है. 

Advertisement

गौरतलब है कि अमेरिका से डिपोर्टेशन के लिए सरकार को लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ती है.  

यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम इनफोर्समेंट (ICE) के आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2024 तक 20407 लोग ऐसे थे जिन्हें अमेरिका 'बगैर दस्तावेजों' अथवा 'अधूरे दस्तावेजों' के बताता है. 

इन भारतीयों पर ही ट्रंप प्रशासन की पैनी नजर है. इन भारतीयों को लेकर 'फाइनल रिमूवल ऑर्डर' कभी भी आ सकता है. इनमें से 2,467 भारतीय तो यूएस इमिग्रेशन के डिटेंशन कैंप में बंद हैं.  जबकि 17,940 भारतीय को अमेरिका 'पेपरलेस' बताता है. 

इन्ही बैगर कागज वाले 205 अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर अमेरिकी सेना C-17 विमान सैन एटेनियों से 6 घंटे पहले रवाना हुआ है. अमेरिकी सरकार के अनुसार इन्हें वापस भेजने से पहले एक एक की जांच की गई. 

ये विमान जर्मनी के रैमस्टिन में ईंधन भरने के लिए उतर सकता है. उम्मीद की जा रही है कि ये विमान भारत में अमृतसर में लैंड करेगा. 

गौरतलब है कि अमेरिका ने वर्ष 2024 में इमिग्रेशन एंड कस्टम इनफोर्समेंट विभाग (ICE) ने 2 लाख 70 हजार प्रवासियों को 192 देशों में डिपोर्ट किया है. इसमें अवैध प्रवासी भारतीय भी शामिल है. 2024 में अमेरिका ने 1529 'अवैध प्रवासी' भारतीयों को भारत वापस भेजा है. 

ICE की वार्षिक रिपोर्ट कहती है चार साल में डिपोर्ट किये जाने वाले भारतीयों की संख्या 5 गुना बढ़ गई है. अमेरिका ने 2021 में 292 भारतीयों को डिपोर्ट किया था 2024 में ये संख्या 1529 हो गई है. अमेरिका से आज यानी कि मंगलवार को भेजे गए 205 भारतीय 2025 की पहली  इंडियन यूएस डिपोर्टेशन है. 

Advertisement

ट्रंप-मोदी के बीच भी हुई थी चर्चा

फिलहाल ट्रंप प्रशासन ने 205 भारतीयों को डिपोर्ट किया है, लेकिन अगर ट्रंप की सख्ती जारी रहती है तो बाकी बचे लगभग 18 हजार भारतीयों को भी अमेरिका डिपोर्ट कर सकता है. 

हाल ही में पीएम मोदी और ट्रंप के बीच हुई वार्ता में अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों को मुद्दा उठा था. बातचीत के बाद ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के साथ इस मुद्दे को उठाया था और उन्होंने भरोसा दिया था अवैध प्रवासियों को वापस लेने के लिए 'जो भी उचित होगा' वो भारत करेगा.

पंजाब और गुजरात से बढ़े प्रवासी
 
पंजाब और गुजरात भारत के वैसे राज्य हैं जहां से बड़ी संख्या में प्रवासी अमेरिका में रहते हैं. यहां से कई लोग अमेरिका जाने की लालसा में गलत साधनों का इस्तेमाल करते हैं. इसकी वजह रोजगार के आकर्षक मौके, परिवार से मिलने की उम्मीद और बेहतर जीवनस्तर शामिल है. मेक्सिको सीमा से कई बार गुजराती अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश करते हैं. भारत में कई ऐसे मानव तस्करी नेटवर्क हैं जो मोटे रकम लेकर लोगों को अमेरिका भेजने का लालच देते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement