Advertisement

Gp Capt Varun Singh: कौन हैं ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, जो CDS बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर हादसे में अकेले बचे

वरुण सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रुद्रपुर तहसील के खोरमा कन्हौली गांव के रहने वाले हैं. ग्रुप कैप्टन वरुण, कांग्रेस नेता और प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह के भतीजे हैं. बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हुए भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत ने पायलट ग्रुप-कैप्टन पीएस चौहान और स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप के साथ उड़ान भरी थी. इस दौरान उनके साथ एक ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी समेत 14 लोग सवार थे.

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह यूपी के देवरिया जिले के रहने वाले हैं. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह यूपी के देवरिया जिले के रहने वाले हैं.
कुमार अभिषेक
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST
  • Mi17 V5 हेलीकॉप्टर क्रैश
  • DSSC के दौरे पर थे CDS
  • हेलिकॉप्टर में सवार थे 14 लोग
  • ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत गंभीर

तमिलनाडु में कुन्नूर के पास चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों का बुधवार को हवाई हादसे में निधन हो गया. हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह इकलौते सर्वाइवर रहे हैं, जिन्हें घायल अवस्था में वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.  

भारतीय वायुसेना ने बताया कि सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में घायल हुए भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह वेलिंगटन (नीलगिरी हिल्स) स्थित डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज में डायरेक्टिंग स्टाफ हैं. 

Advertisement

शौर्य चक्र से सम्मानित
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2020 में एक हवाई इमरजेंसी के दौरान अपने LCA तेजस लड़ाकू विमान को बचाने के लिए वरुण सिंह को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जा चुका है. इस साल के स्वतंत्रता दिवस पर इस कैप्टन को इस सम्मान से नवाजा गया था.  

यूपी के रहने वाले हैं वरुण
वरुण सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रुद्रपुर तहसील के खोरमा कन्हौली गांव के रहने वाले हैं. डीएसएससी में पदस्थ होने के चलते उनका पूरा परिवार तमिलनाडु में रहता है. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, कांग्रेस नेता और प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह के भतीजे हैं. 

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह कांग्रेस नेता और प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह के भतीजे हैं.

वायुसेना का Mi17 V5 हेलीकॉप्टर क्रैश
इंडियन एयरफोर्स के मुताबिक, सीडीएस रावत बुधवार को स्टाफ कोर्स के फैकल्टी और स्टूडेंट्स को संबोधित करने के लिए वेलिंगटन (नीलगिरी हिल्स) स्थित डीएसएससी के दौरे पर थे. इसी बीच, दोपहर वायुसेना का Mi17 V5 हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हादसे का शिकार हो गया, जिसमें सीडीएस और 9 अन्य यात्रियों को ले जा रहे 4 सदस्यों का दल शामिल था.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement