Advertisement

वाराणसी से ताल्लुक, 2014 बैच की IFS...कौन हैं निधि तिवारी जो बनीं PM मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी

IFS अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. 2014 बैच की आईएफएस अधिकारी निधि तिवारी मूल रूप से पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के महमूरगंज से हैं. उन्होंने 2013 में सिविल सेवा परीक्षा में 96 वीं रैंक हासिल की थी.

निधि तिवारी. (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया) निधि तिवारी. (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा स्वीकृत इस नियुक्ति की अधिकारिक घोषणा कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) ने सोमवार को की है.

29 मार्च के आदेश के अनुसार, निधि तिवारी अपनी वर्तमान भूमिका से हटकर प्रधानमंत्री कार्यालय में नई जिम्मेदारी संभालेंगी. उनका कार्यकाल मौजूदा प्रशासन के कार्यकाल से जुड़ा रहेगा या जब तक आगे कोई निर्देश नहीं दिया जाता. निधि तिवारी वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं. 

Advertisement

2014 बैच की आईएफएस अधिकारी निधि तिवारी मूल रूप से पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के महमूरगंज से हैं. उन्होंने 2013 में सिविल सेवा परीक्षा में 96 वीं रैंक हासिल की थी. भारतीय विदेश सेवा में शामिल होने से पहले उन्होंने वाराणसी में सहायक आयुक्त के रूप में काम किया है.

वह 2022 में अवर सचिव के रूप में शामिल होने के बाद 6 जनवरी 2023 से पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत हैं. पीएमओ में अपने कार्यकाल से पहले उन्होंने विशेष रूप से निरस्त्रीकरण और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में विदेश मंत्रालय में काम किया था. 

इंटरनेशनल रिलेशन में उनकी विशेषज्ञता पीएमओ में महत्वपूर्ण रही है, विशेष रूप से ‘विदेश और सुरक्षा’ कार्यक्षेत्र में, जहां वो सीधे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को रिपोर्ट करती थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement