
बीजेपी की हल्दिया की विधायक और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी की करीबी सहयोगी तापसी मंडल तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. तापसी के इस फैसले ने न सिर्फ पूर्व मेदिनीपुर, जहां सुवेंदु अधिकारी का प्रभाव काफी गहरा था, बल्कि पूरे राज्य की बीजेपी संगठन में खलबली मचा दी है.
आगामी वर्ष में होने वाले विधानसभा चुनाव का असर मंडल के इस फैसले पर साफ देखा जा सकता है. कोलकाता में टीएमसी मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में उन्होंने राज्य के ऊर्जा मंत्री अरूप बिस्वास की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
यह भी पढ़ें: 'महिलाओं को देवी नहीं बल्कि बराबरी का दर्जा दीजिए...', Women's Day पर बोलीं CM ममता
'मुख्यमंत्री के विकास पहल का हिस्सा बनना चाहती हूं'
तापसी मंडल ने टीएमसी में शामिल होने को लेकर कहा, "मैं मुख्यमंत्री के विकास पहल का हिस्सा बनना चाहती हूं." तापसी मंडल ने 2016 में हल्दिया सीट कांग्रेस समर्थित सीपीआई(एम) उम्मीदवार के रूप में जीती थी. हालांकि, जब सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी छोड़कर बीजेपी में कदम रखा, तब मंडल भी उनके पीछे बीजेपी में चली गईं.
अगले साल बंगाल में होना है विधानसभा चुनाव
तापसी मंडल का टीएमसी में शामिल होना, बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका है, खासतौर से तब जब राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सुवेंदु अधिकारी के गढ़ माने जाने वाले हल्दिया में अब टीएमसी का जोरदार प्रवेश देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: बंगाल की पहली महिला डोम टुम्पा दास की कहानी, बोलीं- लाशों से ज्यादा जिंदा लोगों से डरती हूं
इस जुदाई से बीजेपी की अंदरूनी राजनीति में काफी फर्क पड़ सकता है. इससे यह भी सवाल उठता है कि क्या सुवेंदु अधिकारी समय रहते अपनी पार्टी की स्थिति को सही ढंग से संभाल पाएंगे या यह जुदाई बीजेपी के लिए एक बड़ी चुनौती बन जाएगी.