Advertisement

Corona पर WHO ने चेताया, 70 हजार लोग हर सप्ताह मर रहे हैं, नहीं खत्म हुई महामारी

WHO ने कहा है कि ऐसा नहीं है कि ये महामारी खत्म हो गई है. इससे बेपरवाह होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अफ्रीका जेसै देश में अभी भी 83 फीसदी को कोरोना की वैक्सीन नहीं लगी है

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
स्नेहा मोरदानी
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST
  • WHO ने कहा- कोरोना का खतर कम हुआ, टला नहीं है
  • अफ्रीका में 83 फीसदी आबादी को नहीं लगी वैक्सीन

कोविड की चाल भले ही धीमी पड़ गई हो, लेकिन अभी खतरा टला नहीं है. थोड़ी सी लापरवाही मुसीबत में डाल सकती है. वहीं WHO ने भी इसे लेकर चेतावनी जारी कर दी है. WHO का कहना है कि अभी महामारी खत्म नहीं हुई. पूरे विश्व में करीब 70 हजार लोग हर हफ्ते कोरोना संक्रमण की वजह से काल के गाल में समा रहे हैं. ऐसे में रिस्क लेना भारी पड़ सकता है.

Advertisement

कुछ महीने पहले कोविड संक्रमण तेजी से फैला था. कोरोना के नए वैरिएंट Omicron ने पूरे विश्व में दहशत पैदा कर थी. लेकिन इसका असर काफी कम रहा. ऐसे में संक्रमण जितनी तेजी से बढ़ा उतनी ही तेजी से कम भी हो गया. इसी बीच WHO ने कहा है कि ऐसा नहीं है कि ये महामारी खत्म हो गई है. इससे बेपरवाह होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अफ्रीका जेसै देश में अभी भी 83 फीसदी को कोरोना की वैक्सीन नहीं लगी है. साथ ही कहा कि Omicron वैरिएंट धीमा जरूर पड़ा है, लेकिन अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ.

WHO का कहना है कि हमें यह मानकर चलना ही होगा कि इस नए वैरिएंट को ट्रेस करना बेहद मुश्किल है. क्योंकि इसका प्रसार बहुत ज्यादा है. ऐसे में जरूरी है कि सावधानी बरती जाए. क्योंकि पूरे विश्व में अभी भी करीब 70 हजार लोग कोरोना संक्रमण की वजह से हर हफ्ते मर रहे हैं. 

Advertisement

WHO की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक सप्ताह में दुनियाभर में कोविड के नए केसों में 19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक 7 से 13 फरवरी के बीच पूरे विश्व में 16 मिलियन से ज्यादा मामले और 75 हजार लोगों की मौत हो गई.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement