Advertisement

Arvind Kejriwal News: दिल्ली का अगला CM कौन? AAP की PAC बैठक में आज होगी चर्चा, अटकलों पर सौरभ भारद्वाज ने दिया ये जवाब

AAP PAC Meeting Kejriwal House: दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? ये चर्चाएं इसलिए तेज हो गई हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने का ऐलान करने के बाद भी अब तक नए सीएम का नाम सामने नहीं आया है. इसे लेकर जब सौरभ भारद्वाज से सवाल किए गए, उन्होंने भी जानकारी से इनकार किया.

Health Minister Saurabh Bharadwaj (File Photo) Health Minister Saurabh Bharadwaj (File Photo)
पंकज जैन/सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जबसे इस्तीफे का ऐलान किया है. तब से यह सवाल उठ रहा है कि आखिर दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? सोमवार को जब प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सौरभ भारद्वाज से पूछा गया कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा तो उन्होंने कहा,'इस बारे में जितनी जानकारी आपको है, उतनी ही मुझे भी है.'

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा,'भारतीय जनता पार्टी को लेकर जबरदस्त नाराजगी है. वो लोग चुने हुए मुख्यमंत्री के पीछे पड़ गए हैं, अपनी पूरी ताकत लगा दी है. वह (केजरीवाल) जेल से बाहर निकले तो उन्होंने सत्ता का सुख नहीं भोगा. उन्होंने कहा कि जब तक जनता नहीं कहेगी, मैं इस सत्ता की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा.' सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल को प्रधानमंत्री के इशारे पर फंसाया गया और उनके षड्यंत्र का पर्दाफाश हो गया गया.

Advertisement

केजरीवाल ने नैतिकता के नाम पर दिया इस्तीफा

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस मर्यादा के नाम से सतयुग में भगवान राम ने अपना सिंहासन छोड़ा था, आज ऐसा उदाहरण दिख रहा है कि मर्यादा और नैतिकता के नाम पर अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया है.

मर्यादा के कारण भगवान राम ने छोड़ा सिंहासन

भारद्वाज ने आगे कहा,'सतयुग में भगवान राम ने परिस्थितियों वश राजगद्दी का त्याग किया था और 14 वर्ष के वनवास में गए चले गए थे. अयोध्या की सारी जनता रो रही थी कि राम आप नहीं जाइए. इस सिंहासन पर बैठिए. लेकिन मर्यादा के कारण राम उस सिंहासन को छोड़कर चले गए. भरत जिन्हें सिंहासन मिला, वो भी खड़ाऊ रखकर इंतजार करते रहे कि राम वापस आकर काम संभालेंगे. अरविंद केजरीवाल राम नहीं हैं, राम तो भगवान थे. भगवान राम के भक्त हनुमान और हनुमान के भक्त अरविंद केजरीवाल हैं. उनकी राम से तुलना नहीं की जा सकती.'

Advertisement

आज होनी है PAC की बेहद अहम बैठक

बता दें कि आज आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक होनी है. शाम को सीएम आवास पर PAC की बैठक होगी. इस दौरान दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हो सकती है.

PAC में शामिल रहेंगे ये सदस्य

1. अरविंद केजरीवाल
2. मनीष ससोदिया
3. संजय शर्मा
4. दुर्गेश पाठक
5. अतिशी
6. गोपाल राय
7. इमरान हुसैन
8. राघव चड्ढा
9. राखी बिड़लान
10. पंकज गुप्ता
11. एनडी गुप्ता

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement