Advertisement

'मैं किसकी टीम में हूं...', जब लोकसभा में ओवैसी ने अमित शाह से किया सवाल

संसद में AAP पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि देश में एक असेंबली ऐसी है जिसका सत्र अवसान नहीं होता है. शाह ने कहा कि दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश ऐसा प्रदेश है जिसकी असेंबली हमेशा चालू ही रहती है. आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कैबिनेट के अधिकारों की बात करने वाली पार्टी ने 2020 में सिर्फ एक ही सत्र बुलाया.

जब ओवैसी की वजह से संसद में गूंजे ठहाके जब ओवैसी की वजह से संसद में गूंजे ठहाके
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

दिल्ली सेवा बिल लोकसभा से पारित हो गया है. इस बिल पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा. अमित शाह ने विपक्षी गठबंधन के दलों से सवाल करते हुए पूछा कि क्या आपने कोई ऐसी पार्टी देखी है जो अपने राज्य में विधानसभा का सत्र ही नहीं बुलाया हो. शाह ने कहा कि देश में एक असेंबली ऐसी है जिसका सत्र अवसान नहीं होता है. शाह ने कहा कि दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश ऐसा प्रदेश है जिसकी असेंबली हमेशा चालू ही रहती है. 

Advertisement

शाह ने विपक्षी दलों को चेताते हुए कहा कि आप भी जानिए कि आप किस दल का समर्थन कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कैबिनेट के अधिकारों की बात करने वाली पार्टी ने 2020 में सिर्फ एक ही सत्र बुलाया. वो भी बजट सत्र. जिसमें 2 दिन में सिर्फ 5 बैठकें हुईं. इसके बाद 2021 में भी सिर्फ एक ही सत्र बुलाया गया. वो भी बजट सत्र था. जिसमें 3 दिन में 4 बैठकें की गईं.

'हर साल एक ही सत्र बुलाती है AAP'

शाह ने आगे का भी आंकड़ा गिनाया. शाह ने कहा, इसके बाद 2022 में भी इस पार्टी की सरकार ने एक ही सत्र बुलाया. बजट सत्र, क्योंकि बजट पास कराना जरूरी था. शाह ने हमला बोलते हुए कहा कि ये आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ही है जिसने 2023 में भी सिर्फ एक ही सत्र बुलाया. वो भी बजट सत्र था. इसके अलावा विधानसभा ही नहीं बुलाई गई. शाह ने पूछा कि ये अधिकारों की बात करने वाले दल किस अधिकार की बात करते हैं. 

Advertisement

'ओवैसी जी आप अपनी टीम बनाएं'

इसी दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने पीछे से कुछ कहा. इसके जवाब में शाह ने कहा कि ओवैसी जी आप मुगालते में है. फिर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि एक बात बोल दीजिए मैं किसकी टीम का हिस्सा हूं. तब शाह ने कहा, ऐसा है ओवैसी जी मैं तो चाहता हूं आप अपनी स्वंय टीम बनाऊं, आपके मुद्दे सबसे अलग हैं. तभी संसद में जोर से हंसी ठहाके होने लगे. 

मणिपुर मुद्दे पर चर्चा को तैयार...

इस बिल को पास करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाषण दिया. अमित शाह ने इस दौरान INDIA गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा अभी तक ये लोग चर्चा के लिए कह रहे थे कि पीएम आएं तब चर्चा होगी लेकिन आज क्या हुआ? आज तो पीएम नहीं आए फिर चर्चा में क्यों हिस्सा लिया? शाह ने कहा कि हम मणिपुर पर चर्चा को तैयार हैं, जितनी लंबी चर्चा करनी है, करें. जवाब मैं दूंगा.

'बिल पास होते ही केजरीवाल गठबंधन से बाय बोल देंगे'

शाह ने कहा कि ये विपक्षी दल सिर्फ अपना 'INDIA' गठबंधन बचाने के लिए एक साथआए हैं. विपक्ष पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि आपके गठबंधन से सुपारी जैसी छोटी पार्टियां छोड़कर ना चलीं जाएं, इसकी चिंता है आपको. कोई तो बोल देता कि हम इसलिए आए हैं कि केजरीवाल गठबंधन से ना चले जाएं. शाह ने कहा कि देखना ये बिल संसद से पास होते ही अरविंद केजरीवाल इस 'INDIA' को बाय-बाय बोलकर चले जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement