Advertisement

राहुल की न्याय यात्रा को लोकसभा चुनावों से क्यों नहीं जोड़ना चाहती है कांग्रेस?

Rahul Gandhi की भारत न्याय यात्रा में क्या नया होने वाला है, Covid19 के नए वेरिएन्ट पर WHO के आश्वासन के बावजूद क्यों बढ़ रही है चिंता, लाल सागर में हुए ड्रोन हमले से भारत को क्या नुकसान हो सकते हैं, सुनिए 'दिन भर' में.

रोहित त्रिपाठी
  • ,
  • 27 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और रेसलर्स के विवाद के बीच आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक तस्वीर सुबह से छाई रही. इस तस्वीर में वो पहलवान बजरंग पुनिया के साथ कुश्ती लड़ते दिखाई दिए. और आज ही एक और ऐलान हुआ और इसके भी केंद्र में राहुल गांधी ही रहे.कांग्रेस पार्टी ने आज बताया है कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारत न्याय यात्रा शुरू करेंगे.ये यात्रा 14 जनवरी से शुरू होगी और मणिपुर से मुंबई तक जाएगी. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. इस दौरान यात्रा 14 राज्य और 85 जिलों को कवर करेगी. हालांकि ये यात्रा हाइब्रिड होगी क्योंकि इस बार यात्रा पैदल के अलावा बस से भी पूरी की जाएगी.राहुल और कांग्रेस की इस न्याय यात्रा में क्या अलग और नया होने जा रहा है, सुनिए 'दिन भर' में. 

Advertisement

इस साल पांच सितंबर तक कोविड के मामलों में कमी बताई जा रही थी. ये भी कहा गया कि कोविड अब बीती बात हो गया लेकिन अब सर्दी का मौसम आते ही फिर से कोविड केसेस में इजाफा दिखाई दे रहा है. नए वैरिएंट जेएन पॉइंट वन के मामले भी बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बताया कि देश भर में एक दिन में कोविड-19 के 529 नए मामले सामने आए हैं. अभी देश में कोविड के कुल 4,093 केस हो गए हैं. जेएन.1 कोविड वेरिएंट के कुल 109 मामले हैं. अगर भारत में कोरोना के तेज संक्रमण की बात करें तो सबसे खराब स्थिति केरल की है. यहां पिछले 24 घंटे में 353 मरीज संक्रमित हुए हैं. हालांकि राहत वाली बात ये है कि यहां सबसे अधिक मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं. एक दिन में 495 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इसके बाद स्थिति खराब है कर्नाटक की. यहाँ पिछले 24 घंटे में 74 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि तमिलनाडु में 14 और गुजरात में नौ केसेस मिले हैं. पिछले 24 घंटे में 6 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है. शुरुआती तौर पर जेएन.1 को एक्सपर्ट्स बड़ा खतरा नहीं मान रहे थे लेकिन अब इससे जानें जानी भी शुरू हो चूकी हैं. सवाल है कि आने वाले दिनों में इस नए वैरिएंट से हमें कितना सावधान होने की जरूरत है और क्या अभी स्थिति और बिगड़ सकती है, सुनिए 'दिन भर' में. 

Advertisement

रेड सी में एक जहाज 23 दिसंबर को सऊदी से भारत के लिए चला था. ये जहाज भारत में तेल लेकर आ रहा था. लेकिन रास्ते में ही उस जहाज पर ड्रोन से हमला किया गया. हालांकि इस हमले में जहाज को तो नुकसान हुआ लेकिन लोग सुरक्षित थे. सऊदी अरब से तेल लेकर भारत आ रहा यह जहाज जापान का था और लाइबेरिया के फ्लैग से ऑपरेट हो रहा था। हमले के वक्त जहाज पोरबंदर करीब 400 किलोमीटर दूर था. हमले को लेकर अमेरिका की डिफेंस मिनिस्ट्री का दावा भी आया. उनका कहना था कि जहाज पर हमला ईरानी ड्रोन से किया गया था. हालांकि भारत में इस दावे को लेकर प्रतिक्रिया नहीं आई. भारतीय एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं. अब तक इस हमले को लेकर क्या जानकारी आई है और क्या हमलावरों को लेकर क्या कुछ पुष्ट हो सका है, सुनिए 'दिन भर' में. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement