Advertisement

संसद में पेगासस पर बहस से क्यों डर रही सरकार? ओवैसी का केंद्र पर हल्ला बोल

असदुद्दीन ओवैसी ने पूछा कि सरकार संसद में पेगासस मामले पर बहस करवाने से क्यों डरती है? आप आखिर छिपाना क्या चाह रहे हैं. हम संसद चलाने के लिए तैयार हैं, लेकिन आप (सरकार) ऐसा नहीं चाहते हैं.

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST
  • पेगासस मामले में ओवैसी ने केंद्र सरकार को घेरा
  • 'संसद में सरकार बहस से क्यों डर रही?'
  • कांग्रेस समेत विपक्ष ने मॉनसून सत्र में उठाया है मुद्दा

संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) की कार्यवाही में विपक्ष विरोध करते हुए पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानूनों पर किसान आंदोलन समेत कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेर रहा है. इस साल मॉनसून सत्र में संसद काफी कम घंटे ही चल सकी है और जनता के करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ है. इस बीच, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को पेगासस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने सरकार पर हल्ला बोलते हुए पूछा है कि आखिर पेगासस मामले में सरकार बहस करवाने से क्यों डर रही है? मालूम हो कि विपक्ष लगातार केंद्र सरकार से पेगासस मामले में कई सवाल पूछ रहा है.   

Advertisement

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पूछा, ''सरकार संसद में पेगासस मामले पर बहस करवाने से क्यों डरती है? आप आखिर छिपाना क्या चाह रहे हैं. हम संसद चलाने के लिए तैयार हैं, लेकिन आप (सरकार) ऐसा नहीं चाहते हैं. आप केवल बिल पास करना चाहते हैं. क्या यही लोकतंत्र है? हमें अपने विचार रखने का मौका नहीं मिल रहा है.'' वहीं, तीन तलाक पर ओवैसी ने कहा कि यह कानून असंवैधानिक है और इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. यह समानता के खिलाफ है, मुसलमानों को बदनाम करता है. क्या मोदी सरकार केवल मुस्लिम महिला (अधिकार) दिवस मनाएगी? हिंदू, दलित और ओबीसी महिलाओं के सशक्तिकरण के बारे में क्या?

सरकार से कांग्रेस मांग रही दो सवालों के जवाब
इससे पहले, कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल पेगासस मामले में सरकार पर हमला बोलते रहे हैं. कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि यदि केंद्र सरकार पेगासस जासूसी कांड में कुछ सवालों के जवाब दे देता है तो फिर अगले मिनट से ही संसद चलने लगेगी. कांग्रेस ने सरकार पर चर्चा से भागने का आरोप लगाया. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ''अगर सरकार संसद को तुरंत चलवाना चाहती है तो फिर उसे एक छोटी सी चीज करनी पड़ेगी. सरकार को दो सवालों के जवाब देने होंगे. एक- सरकार ने क्या पेगासस सॉफ्टवेयर की खरीद की है और दूसरा यदि उसका इस्तेमाल किसी के खिलाफ किया है तो नाम बताए.''

Advertisement

'आतंकियों के खिलाफ होने वाले हथियार का हमारे खिलाफ इस्तेमाल क्यों?'
पेगासस मामले में राहुल गांधी ने हाल ही में मीडिया से बातचीत की थी. राहुल गांधी ने कहा था कि जिस हथियार का इस्तेमाल आतंकवादियों के खिलाफ होना चाहिए था, उसका इस्तेमाल हमारे खिलाफ क्यों हो रहा है. सरकार जवाब दे कि पेगासस क्यों खरीदा गया था. उन्होंने कहा था कि विपक्ष की आवाज को संसद में दबाया जा रहा है, हमारा सिर्फ यही सवाल है कि क्या देश की सरकार ने पेगासस को खरीदा या नहीं. क्या सरकार ने अपने लोगों पर पेगासस हथियार का इस्तेमाल किया या नहीं. कांग्रेस सांसद ने कहा कि देश में मेरे, सुप्रीम कोर्ट, मीडिया समेत कइयों के खिलाफ पेगासस के हथियार का इस्तेमाल किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement