शराब पीकर लड़की पर भद्दे कमेंट, वाइल्डलाइफ एक्टिविस्ट ने रोका तो हुई मारपीट, केस दर्ज

बताया जा रहा है कि शराब के नशे में लड़की पर अभद्र टिप्पणी कर रहे कुछ लड़कों का डीवी गिरीश ने विरोध किया था, जिसके बाद उन लड़कों ने उनके साथ मारपीट की. 

Advertisement
wildlife activist dv girish wildlife activist dv girish
नागार्जुन
  • चिकमंगलूर,
  • 02 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:34 AM IST
  • घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
  • वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है

कर्नाटक के चिकमंगलूर में वाइल्डलाइफ एक्टिविस्ट डीवी गिरीश के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना सोमवार की है. इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

बताया जा रहा है कि शराब के नशे में लड़की पर अभद्र टिप्पणी कर रहे कुछ लड़कों का डीवी गिरीश ने विरोध किया था, जिसके बाद उन लड़कों ने उनके साथ मारपीट की. 

Advertisement

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने खासी नाराजगी जताई और आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक, 30 अगस्त को वाइल्डलाइफ एक्टिविस्ट डीवी गिरीश और उनकी टीम चिकमंगलूर में थी. वे जिप्सी से कहीं जा रहे थे. इस बीच रास्ते में शराब के नशे में धुत कुछ लड़कों ने डीवी गिरीश की टीम की एक महिला पर भद्दे कॉमेंट्स किए. ऐसी हरकत पर जब उन लड़कों को टोका गया तो वे डीवी गिरीश की टीम के साथ मारपीट करने लगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement