Advertisement

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन J-K में कमाल कर पाएगा? 'हल्ला बोल' में Congress प्रवक्ता ने दिया ये जवाब

लंबे समय बाद हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं, लेकिन कई सारे ऐसे मुद्दे हैं, जिस पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. इसमें एक तरफ है नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन होना भी शामिल है. दूसरा ये कि क्या INDIA ब्लॉक एकजुट होकर यहां पर चुनावी मैदान फतेह कर पाएंगा और क्या BJP जम्मू के बाहर कश्मीर में जरा भी सेंध लगा पाएगी?

जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर 'हल्ला बोल' में कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर 'हल्ला बोल' में कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. 10 वर्ष बाद यहां चुनाव होने जा रहे हैं. बीजेपी और मोदी सरकार कहती है कि हमने नया कश्मीर बनाया. अनुच्छेद 370 से हटने के बाद कितना बदला है कश्मीर? दरअसल, लंबे समय बाद हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं, लेकिन कई सारे ऐसे मुद्दे हैं, जिस पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. इसमें एक तरफ है नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन होना भी शामिल है. दूसरा ये कि क्या INDIA ब्लॉक एकजुट होकर यहां पर चुनावी मैदान फतेह कर पाएंगा और क्या BJP जम्मू के बाहर कश्मीर में जरा भी सेंध लगा पाएगी? 

Advertisement

इन्हीं जैसे तमाम सवालों को लेकर श्रीनगर की प्रसिद्ध Dal Lake पर बुधवार को आजतक के खास शो 'हल्ला बोल' में चर्चा की गई. इस दौरान चार शिकारे पर खास मेहमानों से बात की गई और सभी ने आगामी चुनाव को लेकर अपनी-अपनी राय रखी. इस दौरान कुछ छात्र भी मौजूद रहे, जिन्होंने बेबाकी से अपनी बात रखी.

इस दौरान अंजना ओम कश्यप ने सवाल पूछा कि क्या कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन जम्मू-कश्मीर में कुछ कमाल कर पाएगा? इसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता सलमान सोज ने कहा कि जम्मू कश्मीर का इलेक्शन है. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठंबधन में हैं. हमारी हुकूमत आ रही है, इसमें कोई शक नहीं है, चाहे कुछ भी हो. क्योंकि यहां के लोग तंग आ चुके हैं. बीजेपी का राज जम्मू कश्मीर में तकरीबन दस साल से है. पहले गठबंधन में थे PDP के साथ. उसके बाद पांच साल से एक उपराज्यपाल के जरिए अपनी हुकूमत चला रहे हैं और इन सालों में इन्होंने क्या किया? 

Advertisement

उन्होंने कहा कि एक तो लोगों की insecurity बढ़ा दी, चाहे वो जमीन की हो, सरकारी नौकरियों की हो. second highest unemployment rate है. उसके अलावा आप देख रहे हैं कि इन्होंने डर का माहौल पैदा किया. आप किसी से फरियाद नहीं कर सकते कि भाई मेरी मदद कीजिए. अब कोई कोई सुनने वाला नहीं है. इसलिए मुझे लगता है इस बार लोगों ने ठान लिया है कि जिन लोगों ने हमारे साथ नाइंसाफी की, उनको हम जब मौका आया है, उनको दिखा देंगे कि हम कौन लोग हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement