
आगरा के सरन नगर की शनिवार की सुबह सामान्य दिनों से अलहदा थी. भोर होने से पहले ही लोगों का हुजूम उमड़ने लगा था. सभी लोग ताजनगरी के जांबाज सपूत विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के अंतिम दर्शन कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते थे. लोगों की जुबां पर एक ही जयघोष था आगरा का लाल अमर रहे, विंग कमांडर पृथ्वी सिंह अमर रहे. बता दें कि विंग कमांडर पृथ्वी सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गया. बेटे ने पिता पृथ्वी सिंह को मुखाग्नि दी.
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter crash) में देश ने 13 जांबाजों को खोया है. हादसे में आगरा के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान ने भी जान गंवाई. शनिवार को दोपहर में वायुसेना के विमान से उनका पार्थिव शरीर आगरा के सरन नगर (न्यू आगरा) स्थित उनके घर पर ले जाया गया.
करीब 01 बजे विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के पार्थिव शरीर को ताजगंज स्थित मोक्षधाम के लिए ले जाया गया. इससे पहले लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. रास्ते में कई जगहों पर लोगों ने फूल बरसाए.
दोपहर करीब 2 बजे विंग कमांडर पृथ्वी सिंह का पार्थिव शरीर ताजगंज श्मशान घाट पहुंचा. जहां उन्हें एयरफोर्स की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. विंग कमांडर पृथ्वी सिंह को पत्नी कामिन, 12 साल की बेटी और 9 साल का बेटा अधिराज ने नम आंखों से विदा किया. बेटे अधिराज ने पिता पृथ्वी सिंह को मुखाग्नि दी. इस दौरान गमगीन परिवारीजन फफक पड़े.