Advertisement

'काश वह उतने ही अच्छे पति, पिता होते जितने अच्छे खिलाड़ी हैं', बोलीं मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में जबरदस्त फॉर्म में है. वही, उनकी पत्नी हसीन जहां ने कहा है कि काश वह उतने ही अच्छे इंसान होते, जितने अच्छे खिलाड़ी हैं. शमी की गलतियों, लालच के कारण और उसके गंदे दिमाग के कारण हम तीनों को इसका परिणाम भुगतना पड़ा है.

फाइल फोटो. फाइल फोटो.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां साल 2018 से अलग रह रहे हैं. हसीन जहां ने पति मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. मोहम्मद शमी मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में जबरदस्त फॉर्म में है. वो अब तक 23 विकेट ले चुके हैं. शमी जहां भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी काबिलियत साबित कर रहे हैं. वहीं, उनकी पत्नी हसीन जहां का कहना है कि काश वह उतने ही अच्छे इंसान होते, जितने अच्छे खिलाड़ी हैं.

Advertisement

हसीन जहां का कहना है ''अगर, वह (शमी) भी अच्छा इंसान होता, जितना वह अच्छा खिलाड़ी है. इससे हम एक अच्छा जीवन जी सकते थे. अगर, वह एक अच्छा इंसान होता, तो मेरी बेटी और मैं एक खुशहाल जीवन जी सकते थे. यह और भी अधिक सम्मान की बात होती, यदि वह न केवल एक अच्छा खिलाड़ी होता बल्कि एक अच्छा पति और एक अच्छा पिता भी होता''. 

'मैं प्रार्थना करती हूं कि भारत फाइनल में भी जीत हासिल करे'

हसीन जहां ने यह भी कहा कि शमी की गलतियों के कारण, लालच के कारण और उसके गंदे दिमाग के कारण हम तीनों को इसका परिणाम भुगतना पड़ा है. हालांकि, वह पैसे की दम पर अपनी गलतियों को छुपाने की कोशिश कर रहा है.

शमी द्वारा सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ सात विकेट लेकर रिकॉर्ड गेदबाजी करने पर हसीन ने कहा ''मुझे 'शमी' के लिए कुछ खास महसूस नहीं हो रहा है. लेकिन अच्छा लग रहा है कि भारत ने सेमीफाइनल मैच जीत लिया है. मैं प्रार्थना करती हूं कि भारत फाइनल में भी जीत हासिल करें.''

Advertisement

क्या है मामला?

बता दें कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां कानूनी लड़ाई में उलझे हैं. हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा और हत्या के प्रयास आरोप लगाए हैं. हसीन जहां ने दावा किया कि जब भी शमी और उनका परिवार उत्तर प्रदेश में उनके गृहनगर जाता था, तो उन्हें प्रताड़ित किया जाता था. हालांकि, शमी ने हमेशा हसीन जहां के दावों को खारिज करते हुए कहा कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है.

इन मामले में मिली है जमानत

वहीं, इस साल सितंबर में विश्व कप शुरू होने से पहले शमी कोलकाता की एक स्थानीय अदालत में पेश हुए थे. उन्हें साल 2018 में हसीन जहां द्वारा दायर घरेलू हिंसा मामले में जमानत मिली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement