Advertisement

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- नारकोटिक्स के मामलों में 'इकबालिया बयान' सबूत नहीं

देश में बड़ी संख्या में नारकोटिक्स के मामले आरोपियों की स्वीकारोक्ति और गवाहों के बयानों पर आधारित होते हैं. लेकिन गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद अब ऐसे मामलों में ठोस सबूतों की जरूरत होगी.

सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया एक अहम फैसला (प्रतीकात्मक तस्वीर) सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया एक अहम फैसला (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अनीषा माथुर
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST
  • सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को दिया एक बड़ा फैसला
  • ड्रग केस में इकबालिया बयान को नहीं माना सबूत
  • ड्रग से जुड़े केसों में अब ठोस सबूत जुटाने होंगे

देश में बड़ी संख्या में नारकोटिक्स के मामले आरोपियों की स्वीकारोक्ति और गवाहों के बयानों पर आधारित होते हैं. लेकिन गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद अब ऐसे मामलों में ठोस सबूतों की जरूरत होगी.

उदाहरण के लिए, रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ चल रहे ड्रग केस में जो वर्तमान में मुंबई में जांच के दायरे में है, अब तक मोटे तौर पर केवल दवा खरीद के लेनदेन के बारे में सह आरोपी व्यक्तियों के बयानों पर ही आधारित है. अब एनसीबी को बैंक रिकॉर्ड/अन्य साक्ष्यों के माध्यम से लेनदेन के प्रत्यक्ष प्रमाणों को कोर्ट में ट्रायल से पहले पेश करना होगा.

दरअसल सुप्रीम कोर्ट की तीन-न्यायाधीशों की एक पीठ ने दो-एक के मत से गुरुवार को एक आदेश पारित किया जिसमें कहा गया है कि एनडीपीएस एक्ट की धारा 67 के तहत दर्ज किए गए आरोपियों के बयानों को ट्रायल के दौरान इकबालिया बयान के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.

Advertisement

एनडीपीएस अधिनियम की धारा 53 और 67 की व्याख्या पर एक निर्णय में न्यायमूर्ति रोहिंटन एफ नरीमन की अध्यक्षता वाली पीठ ने दो मुख्य कानूनी निष्कर्ष दिए हैं...

- एनडीपीएस अधिनियम की धारा 53 के तहत पड़ताल करने वाले अधिकारी 'पुलिस अधिकारी' हैं, जो साक्ष्य अधिनियम की धारा 25 के अर्थ के भीतर हैं, जिसके परिणामस्वरूप साक्ष्य अधिनियम की धारा 25 प्रावधानों के तहत उनको दिया गया इकबालिया बयान रोक दिया जाएगा. साक्ष्य अधिनियम की धारा 25, और एनडीपीएस अधिनियम के तहत किसी अभियुक्त को दोषी ठहराने के लिए उस पर ध्यान नहीं दिया जा सकता है.

देखें: आजतक LIVE TV

- एनडीपीएस अधिनियम की धारा 67 के तहत दर्ज बयान को एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध के ट्रायल में इकबालिया बयान के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.

देश की शीर्ष अदालत द्वारा दिए गए इस फैसले का मतलब है कि केस की पड़ताल के दौरान जांच अधिकारियों द्वारा दर्ज किए गए बयान को अब अदालत में सबूत के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement