Advertisement

सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने वाली पहली महिला एक्टिविस्ट बिंदु अम्मिनी पर हमला, आरोपी गिरफ्तार

2019 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सबरीमाला मंदिर में महिला कार्यकर्ता बिंदु अम्मिनी ने प्रवेश कर इतिहास रच दिया था. इस चक्कर में कई लोग तो उनके फ़ैन हो गए और कई उनके दुश्मन भी बन गए. ऐसे में एक बार फिर उन पर हमला हुआ है. कोझिकोड में बिंदु अम्मिन्नी पर एक अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया.

Bindu Ammini Bindu Ammini
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST
  • महिला एक्टिविस्ट बिंदु अम्मिनी पर हमला
  • बिंदु अम्मिनी पर हमला करने वाला गिरफ्तार

2019 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सबरीमाला मंदिर में महिला कार्यकर्ता बिंदु अम्मिनी ने प्रवेश कर इतिहास रच दिया था. इस चक्कर में कई लोग तो उनके फ़ैन हो गए और कई उनके दुश्मन भी बन गए. ऐसे में एक बार फिर उनपर हमला हुआ है. कोझिकोड में बिंदु अम्मिन्नी पर एक अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया है. हमलावर के हमला करने और अम्मिनी के खुद को बचाने के प्रयास वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

बता दें कि बिंदू अम्मिनी 10 साल से अधिक और 50 साल से कम उम्र की पहली महिला हैं, जिन्‍होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भारी विरोध के बावजूद 2019 में सबरीमला मंदिर में प्रवेश किया था और वहां प्रार्थना भी की थी. फिलहाल इस हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका नाम मोहनदास है. उसने कहा कि वह खुद ही सरेंडर करने आ रहा था. 

बिंदु ने RSS पर लगाया आरोप

कार्यकर्ता ने बताया कि हमले से पहले उनकी किसी से, किसी भी तरह की कोई बात नहीं हुई थी. हमले से पहले और वह नहीं जानती कि हमलावर कौन था. गौरतलब है कि बिंदु अम्मिनी पर यह पहला हमला नहीं हुआ है, इससे पहले भी बिंदु पर एक बस में 2 लोगों ने हमला किया था. बिंदु का आरोप है कि इस हमले के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ है.

Advertisement

इनपुट: रिक्सन

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement