Advertisement

फेमस यूट्यूबर की मर्सिडीज कार ने महिला को कुचला और फिर ...

चेन्नई में फेमस यूट्यूबर इरफान की कार ने 52 साल की एक महिला को कुचल दिया. ज्यादा चोट लगने की वजह से महिला की मौत हो गई. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त कार को इरफान का ड्राइवर चला रहा था. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. खासतौर पर युवाओं को इरफान का यूट्यूब वीडियो खूब पसंद आता है.

यूट्यूबर के कार ने महिला को कुचला, हुई मौत यूट्यूबर के कार ने महिला को कुचला, हुई मौत
शिल्पा नायर
  • चेन्नई,
  • 26 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक चर्चित यूट्यूबर की मर्सिडीज कार  ने महिला को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई.  YouTuber मोहम्मद इरफान की मर्सिडीज बेंज से यह हादसा हुआ जिसमें पद्मावती नाम की महिला की जान चली गई. मृतक महिला की उम्र 52 साल थी.

दुर्घटना मरिमलाई नगर के पास हुई जब इरफान और उनके परिवार के सदस्य तंजावुर से चेन्नई लौट रहे थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कार इरफान का ड्राइवर अजरुद्दीन चला रहा था. कथित तौर पर तेज गति से चल रही कार ने पद्मावती को सड़क पार करते समय टक्कर मार दी.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. बता दें कि इरफान के यूट्यूब पर 3.64 मिलियन यानी की करीब 36 लाख सब्सक्राइबर हैं और वो युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं, उनकी वीडियो में ज्यादातर फूड व्लॉग, मशहूर हस्तियों के साक्षात्कार आदि होते हैं.

इरफान की कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी और उनके परिवार को उनकी शादी के बाद तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने राजभवन में एक रिसेप्शन के लिए आमंत्रित किया था.

यूट्यूब पर व्यूज पाने के लिए कर दिया अपना प्लैन क्रैश 

अभी कुछ समय पहले एक यूट्यूबर Trevor Jacob ने सारी हदें ही पार कर दीं थी. दरअसल, जैकब ने वीडियो में व्यूज पाने की खातिर अपना खुद का विमान क्रैश कर दिया था. जैकब को इसका फायदा भी हुआ. 

Advertisement

उनके वीडियो को लगभग 30 लाख बार देखा गया. लेकिन इस हरकत के चलते जांच एजेंसियों की गिरफ्त में आने के बाद जैकब ने मान लिया था कि ये दुर्घटना सुनियोजित थी और उन्होंने ये सब जानबूझ कर और पैसों के लिए किया था. 

हो सकती है 20 साल की जेल

इस मामले में जैकब को 20 साल की जेल हो सकती है. साथ ही यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने 29 साल के जैकब के प्राइवेट पायलट लाइसेंस को रद्द कर दिया है.

अधिकारियों ने बताया कि जैकब ने दिसंबर 2021 में कैलिफोर्निया के लॉस पड्रेस नेश्नल फॉरेस्ट में दुर्घटनाग्रस्त हुए छोटे सिंगल इंजन विमान के मलबे को जानबूझकर नष्ट भी कर दिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement