Advertisement

लड़की से मिलने आया था प्रेमी, फिर आधी रात घर में लगी आग और जिंदा जल गई प्रेमिका

आंध्र प्रदेश के नंद्याल जिले में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. दरअसल युवती से रविवार की रात को उसका प्रेमी मिलने आया था जिसके बाद सोमवार तड़के घर में आग लग गई और युवती जिंदा जल गई. हालांकि प्रेमी भी 70 फीसदी तक झुलस चुका है. अब पुलिस जांच कर रही है कि ये दुर्घटना थी या किसी वजह से आग लगाई गई थी.

यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

आंध्र प्रदेश के नंद्याल जिले में सोमवार तड़के आग लगने की वजह से 18 साल की युवती की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका प्रेमी राघवेंद्र (21) गंभीर रूप से झुलस गया. पुलिस ने बताया कि राघवेंद्र 70 फीसदी तक जल चुका है और उसका इलाज चल रह है.

युवती से मिलने आया था प्रेमी

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि युवती अपने दादा-दादी के घर में रह रही थी. रविवार रात राघवेंद्र उससे मिलने आया था जिसके बाद सोमवार सुबह करीब 4 बजे घर से चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनाई दीं. इसी दौरान राघवेंद्र झुलसी हुई अवस्था में घर से बाहर निकला.

Advertisement

आग लगी थी या लगाई गई थी ?

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब तक आग बुझाई गई तब तक युवती पूरी तरह जल चुकी थी, राघवेंद्र ने दावा किया है कि आग 'दुर्घटनावश' लगी थी. पुलिस इस घटना की जांच कई एंगल से कर रही है. युवती और राघवेंद्र पिछले तीन साल से रिश्ते में थे. अब यह जांच की जा रही है कि आग लगने की यह घटना किसी आपसी विवाद का परिणाम थी या फिर यह सचमुच एक दुर्घटना थी.

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया है. राघवेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

इस घटना ने स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया है. पड़ोसियों का कहना है कि उन्होंने रात के समय कोई बड़ी हलचल नहीं देखी थी. घटना के बारे में जानने के बाद आसपास के लोग भी दहशत में हैं.

Advertisement

परिवार ने की न्याय की मांग

पुलिस ने कहा है कि मामले से संबंधित सभी तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है. उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि अगर किसी के पास इस घटना से संबंधित कोई जानकारी हो, तो वे पुलिस को सूचित करें.

यह घटना कई सवाल खड़े कर रही जिनके जवाब पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएंगे. पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है और न्याय की मांग कर रहा है. पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि मामले की पूरी निष्पक्षता से जांच की जाएगी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement