Advertisement

कार चलाते हुए लैपटॉप पर काम कर रही थी महिला, पुलिस ने चालान किया चालान, कहा - 'वर्क फ्रॉम होम, नॉट फ्रॉम कार'

बेंगलुरु (Bengaluru) में एक महिला कार चलाते हुए लैपटॉप पर काम करती दिखी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के आधार पर पुलिस ने महिला की पहचान की और लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में एक हजार का चालान कर दिया. पुलिस ने इस घटना पर महिला को नसीहत देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- वर्क फ्रॉम होम, नॉट फ्रॉम कार.

कार में लैपटॉप पर काम करती दिखी महिला. (Screengrab) कार में लैपटॉप पर काम करती दिखी महिला. (Screengrab)
सगाय राज
  • बेंगलुरु,
  • 13 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला कार चलाते हुए लैपटॉप पर काम कर रही थी. इस खतरनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला सुर्खियों में आ गया. पुलिस ने संज्ञान लिया और महिला को ढूंढकर उसके खिलाफ कार्रवाई की.

जानकारी के अनुसार, यह घटना बेंगलुरु के आरटी नगर इलाके की है. एक महिला कार चलाते हुए लैपटॉप पर काम कर रही थी. किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने वीडियो के आधार पर गाड़ी की नंबर प्लेट की पहचान की और महिला को ट्रेस कर लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: चलती बस में मोबाइल पर रील देख रहा था ड्राइवर, यात्रियों ने टोका, तब भी नहीं माना, खतरे में पड़ी जिंदगी, Video

बुधवार सुबह पुलिस ने महिला पर तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में ₹1,000 का चालान कर दिया. इस घटना पर बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के डिप्टी कमिश्नर (नॉर्थ डिवीजन) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, वर्क फ्रॉम होम, नॉट फ्रॉम कार. यानी घर से काम करें, कार से नहीं. पुलिस ने इस ट्वीट के साथ महिला की कार की तस्वीर और चालान की कॉपी भी शेयर की है.

इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जागरूकता बढ़ाने की जरूरत बताई. ट्रैफिक पुलिस ने भी लोगों से अपील की कि वे सड़क पर सुरक्षा नियमों का पालन करें और वाहन चलाते समय कोई भी गतिविधि जैसे फोन या लैपटॉप का इस्तेमाल, न करें. वाहन चलाते समय लैपटॉप का उपयोग करना बेहद खतरनाक हो सकता है. पुलिस लगातार लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील कर रही है, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement