Advertisement

चलती ट्रेन के जनरल डब्बे में महिला ने दिया बच्ची को जन्म, रेलवे मेडिकल टीम ने कराई डिलीवरी

पश्चिम बंगाल के मालदा जा रही एक महिला ने एक्सप्रेस ट्रेन (Express Train) में ही बच्चे को जन्म दे दिया. इस दौरान महिला यात्रियों और रेल कर्मचारियों ने मदद की. मेडिकल टीम का कहना है कि मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं. उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखने के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

मां और नवजात दोनों स्वस्थ मां और नवजात दोनों स्वस्थ
सूर्याग्नि रॉय
  • मालदा,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

पश्चिम बंगाल के मालदा जा रही ट्रेन पदातिक एक्सप्रेस में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया. इस दौरान साथ वाले यात्री और रेल कर्मचारियों ने मदद की. रेलवे एक अधिकारी ने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. दोनों को डॉक्टरों की निगरानी में रखने के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, कूचबिहार के रहने वाले मुर्शिद अली और उनकी पत्नी बबली पदातिक एक्सप्रेस के जनरल डब्बे में बैठकर मालदा जा रहे थे. इसी दौरान बबली को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और ट्रेन के डब्बे में हलचल मच गई. इसके बाद साथ में वाले यात्री और ट्रेन कर्मचारी कार्रवाई में जुट गए और रेल अधिकारियों को मामले की जानकारी दी और चिकित्सा सहायता मांगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- लाहौर में बच्चे को जन्म देना चाहती थी पाकिस्तानी महिला, ट्रेन में उठा दर्द और लुधियाना में हो गई डिलीवरी

'जिला रेलवे अस्पताल की मेडिकल टीम मौके पर पहुंची'

सूचना मिलते ही मालदा में जिला रेलवे अस्पताल (डीआरएच) की एक मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और चिकित्सा देखभाल और सहायता प्रदान की. चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद, मेडिकल टीम ने सफल डिलीवरी की और महिला ने बच्ची को जन्म दिया. मालदा की मेडिकल टीम का कहना है कि मां और नवजात दोनों के स्वास्थ्य में सुधार है. प्रसव के बाद महिला और बच्ची को मालदा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है.

'यूपी संपर्क क्रांति ट्रेन में महिला ने बच्ची को दिया जन्म'

बतातें चलें कि पिछले साल अक्टूबर में यूपी के महोबा जिले में हरपालपुर स्टेशन के पास हजरत निजामुद्दीन से मानिकपुर जाने वाली यूपी संपर्क क्रांति ट्रेन में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया था. महिला अकेली ट्रेन से निजामुद्दीन से बांदा की यात्रा कर रही थी. इसी दौरान ट्रेन में उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. बाद में मऊरानीपुर-हरपालपुर के बीच उसने एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची का नाम ट्रेन के नाम पर रखा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement