Advertisement

छत्तीसगढ़ के जंगल में ब्लास्ट से युवती की मौत, नक्सलियों द्वारा प्लांट की गई IED से गई जान

विस्फोट स्थल पीडिया गांव से करीब 20 किमी दूर है, जहां शुक्रवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गये थे. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया. अधिकारी ने बताया कि बीजापुर सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में गश्त के दौरान सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाने के लिए नक्सली अक्सर सड़कों, कच्चे रास्तों और जंगलों में आईईडी लगाते हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

छत्तीसगढ़ बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र की एक आदिवासी युवती नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गई, जिससे युवती की मौत हो गई. मामला मल्लूर गांव का है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मल्लूर निवासी शांति पुनेम तेंदूपत्ता तोड़ने गई थी. इसी दौरान वह आईईडी की चपेट में आ गई. इस घटना में मौके पर ही युवती की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से 25 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शांति पुनेम गंगालूर पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर मल्लूर गांव के पास तेंदू पत्ते इकट्ठा कर रही थीं, तभी विस्फोट में उनकी मौत हो गई. अधिकारी ने कहा, अपने काम में व्यस्त पुनेम ने प्रेशर आईईडी पर कदम रख दिया, जिससे विस्फोट हो गया. 

Advertisement

विस्फोट स्थल पीडिया गांव से करीब 20 किमी दूर है, जहां शुक्रवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गये थे. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया. अधिकारी ने बताया कि बीजापुर सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में गश्त के दौरान सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाने के लिए नक्सली अक्सर सड़कों, कच्चे रास्तों और जंगलों में आईईडी लगाते हैं. उन्होंने कहा कि अतीत में बस्तर में कई नागरिक उग्रवादियों द्वारा बिछाए गए ऐसे विस्फोटकों का शिकार हुए हैं. 

बीजापुर में, 20 अप्रैल को गंगालूर इलाके में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 12 अप्रैल को उसी जिले के मिरतुर इलाके में इसी तरह के विस्फोट में सड़क निर्माण में लगे एक मजदूर की जान चली गई. संबंधित घटनाक्रम में शनिवार को धमतरी और गरियाबंद जिले की सीमा से लगे जंगलों में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement