Advertisement

कॉफी बीन्स तोड़ने गई थी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के चौकीदार की पत्नी, टाइगर ने अटैक कर मार डाला

वायनाड में बाघ ने हमला कर एक महिला की जान ले ली. महिला सुबह के समय कॉफी बीन्स तोड़ने गई थी. वह वन विभाग में काम करने वाले चौकीदार की पत्नी थी. उसका शव जंगल में मिला है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एस्टेट के ऊपर जंगल से सटे इलाके में अक्सर बाघ मौजूद रहते हैं. वन विभाग ने कहा कि हमला करने वाला बाघ जंगल में भाग गया है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम. (Photo: Aajtak) सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम. (Photo: Aajtak)
शिबिमोल
  • वायनाड,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

केरल के वायनाड जिले में जंगल में एक महिला पर बाघ ने हमला कर मार डाला. महिला वन विभाग के चौकीदार की पत्नी थी, जो कॉफी बीन्स तोड़ने जंगल गई थी. जब इस बात का पता चला तो सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव बरामद कर मामले की जांच शुरू की. वन विभाग की टीम ने लोगों को बाघ से सतर्क करने को कहा है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना वायनाड के मंथवाडी इलाके में आज सुबह हुई. यहां बाघ के हमले में महिला की जान चली गई. मृतका की पहचान राधा के रूप में हुई है, जो पनचराकोली की रहने वाली थी. राधा सुबह के समय कॉफी के बीन इकट्ठा करने के लिए गई थी, उसी दौरान यह दर्दनाक घटना हो गई. राधा वन विभाग के वॉचर की पत्नी थीं. राधा का शव जंगल में मिला, जिसके बाद बाघ के हमले का खुलासा हुआ.

स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस इलाके में यह घटना हुई है, वह जंगल से सटे एक एस्टेट के पास है और वहां अक्सर बाघों की मौजूदगी देखी जाती है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

यह भी पढ़ें: Video: बाघ ने 3 दिन तक हाथी को इतना दौड़ाया कि चली गई जान... जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का मामला

Advertisement

वन विभाग ने पुष्टि की है कि बाघ के हमले में राधा की मौत हुई है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमला करने वाला बाघ जंगल में वापस चला गया है या आसपास ही छिपा हुआ है. विभाग ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और जंगल के पास न जाने की अपील की है.

घटना के बाद वन विभाग की टीम सुरक्षा को लेकर इलाके में नजर रख रही है. स्थानीय लोगों से जंगल के नजदीक जाने से बचने की अपील की गई है. इस घटना ने वायनाड में जंगल के पास रहने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement