Advertisement

महिला ने खुद को बताया देवी पार्वती का अवतार, शिव से शादी रचाने पर अड़ी

लखनऊ की एक महिला ने भारत-चीन सीमा के पास नाभिधांग के प्रतिबंधित इलाके में डेरा जमाया हुआ है. वो महिला हर कीमत पर भगवान शिव से शादी करना चाहती है.

महिला ने खुद को बताया देवी पार्वती का अवतार (सांकेतिक फोटो) महिला ने खुद को बताया देवी पार्वती का अवतार (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST
  • पुलिस बोली- महिला मानसिक रूप से बीमार
  • महिला ने आत्महत्या करने की धमकी दी

लखनऊ की एक महिला ने चौंकाने वाला दावा कर दिया है. वो पुलिस को बता रही है कि वो माता पार्वती की अवतार है और हर कीमत पर भगवान शिव से शादी करना चाहती है. इस समय ये महिला भारत-चीन सीमा के पास नाभिधांग के प्रतिबंधित इलाके में अवैध रूप से रह रही है. पुलिस की एक टीम उसे वहां से ले जाने के लिए गई थी, लेकिन उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा क्योंकि महिला ने आत्महत्या करने की धमकी दे डाली.

Advertisement

बताया जा रहा है कि वो महिला अपनी मां के साथ 15 दिनों के लिए गुंजी गई हुई थी. लेकिन जिस जगह पर वो रह रही थी वो प्रतिबंधित इलाका था, ऐसे में 25 मई के बाद से उसे वहां रहने की इजाजत नहीं थी. लेकिन महिला ने खुद को माता पार्वती का अवतार बता शिव से शादी करने की जिद पाल ली. उसने उस इलाके को छोड़ने से ही मना कर दिया. जानकारी के मुताबिक ये महिला उत्तर प्रदेश के अलीगंज इलाके में रहती है. उसका नाम हरमिंदर कौर है.

पुलिस के मुताबिक वो महिला मानसिक रूप से स्वस्थ्य नहीं है क्योंकि उसकी तरफ से लगातार खुद को भगवान बताया जा रहा है. जब एक तीन अधिकारियों की पुलिस टीम उस महिला को वापस लाने के लिए गई तो उसने जाने से साफ मना कर दिया. जब दबाव बनाने का प्रयास हुआ तो महिला ने खुद को जान से मारने की बात कर दी. इसी वजह से पुलिस को खाली हाथ वापस आना पड़ा और वो महिला अभी भी उसी इलाके में बैठी हुई है. अभी के लिए पुलिस एक बार फिर उस इलाके में जाने की तैयारी कर रही है. इस बार 12 अधिकारियों की टीम के साथ जाया जाएगा. पूरी कोशिश रहेगी कि महिला को उस प्रतिबंधित इलाके से तुरंत वापस लाया जाए.

Advertisement

पीटीआई के इनपुट के साथ

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement