Advertisement

शराब पीकर ट्रेन में महिला से की छेड़छाड़, अगले स्टेशन पर पुलिस कर रही थी इंतजार, आरोपी गिरफ्तार

तमिलनाडु के तूतूकुड़ी से इरोड अपने घर जा रही एक महिला के साथ ट्रेन के कोच में यौन शोषण हुआ. 26 साल की महिला का आरोप है कि नशे में चूर एक ट्रेन यात्री ने उनके साथ छेड़छाड़ की. महिला ने अन्य यात्रियों से मदद मांगी और आखिरकार 139 नंबर पर कॉल करके अधिकारियों को सतर्क किया. इसके बाद अगले स्टेशन पर उसकी गिरफ्तारी हुई.  

महिला से छड़छाड़ का आरोपी सतीश कुमार महिला से छड़छाड़ का आरोपी सतीश कुमार
प्रमोद माधव
  • तूतूकुड़ी,
  • 11 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

तमिलनाडु के तूतूकुड़ी में एक डरा देने वाला मामला सामने आया है. यहां ट्रेन में  तूतूकुड़ी से इरोड अपने घर जा रही एक महिला के साथ कोच में यौन शोषण हुआ. 26 साल की महिला का आरोप है कि नशे में चूर एक ट्रेन यात्री ने उनके साथ छेड़छाड़ की.
 
अपराधी की पहचान कोयंबटूर के सतीश कुमार के रूप में हुई है, जिसने कोडाईरोड रेलवे स्टेशन के पास महिला के साथ छेड़छाड़ की थी. हैरान महिला ने अन्य यात्रियों से मदद मांगी और आखिरकार 139 नंबर पर कॉल करके अधिकारियों को सतर्क किया. पुलिस भी इसपर तुरंत अलर्ट हो गई. ट्रेन जैसे ही ट्रेन डिंडीगुल रेलवे स्टेशन पहुंची, पुलिस वहां आरोपी का इंतजार कर रही थी. जांच के बाद सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

बता दें कि तीन जिन पहले तमिलनाडु के वेल्लोर में ऐसा ही मामला सामने आया था. आरोप है कि यहां ट्रेन में चार माह की गर्भवती महिला के साथ  यौन शोषण हुआ और विरोधा करने पर उसे जोलारपेट्टै के पास न से नीचे भी उतार दिया गया.

कोयंबटूर में एक कपड़ों की कंपनी में काम करने वाली महिला चित्तूर की यात्रा के लिए ट्रेन में चढ़ी.यहां कोच के अंदर दो लोगों ने कथित तौर पर उसका यौन शोषण किया.जब वह वहां से उठकर वॉशरूम चली गई तो उसका पीछा करते हुए गए.तभी युवती के चीखने की आवाज आई. वह मदद के लिए चिल्लाने लगी,तो आरोपियों ने उसे केवी कुप्पम के पास ट्रेन से बाहर धकेल दिया था.महिला का हाथ और पैर टूट गए और उसके सिर पर चोट आयी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement