Advertisement

तमिलनाडु: पति के प्राइवेट पार्ट पर डाला खौलता हुआ गर्म पानी, पत्नी को था बेवफाई का शक

पति पर बेवफाई का शक करने वाली एक पत्नी ने ऐसी वारदात को अंजाम दे दिया कि सुनने वालों के होश उड़ गए. तमिलनाडु में अपने पति के किसी और के साथ संबंध होने के शक में एक पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट पर खौलता हुआ गर्म पानी डाल दिया. दर्द से कराहते युवक को उसके पड़ोसी अस्पताल लेकर पहुंचे, तब कहीं जाकर उसका इलाज शुरू हुआ.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
प्रमोद माधव
  • चेन्नई,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

तमिलनाडु से एक हैरानी भरी खबर सामने आई है, जिसमें पति पर बेवफाई का शक होने के चलते पत्नी ने उसके प्राइवेट पार्ट पर खौलता हुआ गर्म पानी डालकर उसे जला दिया. घायल पति फिलहाल अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामला तमिलनाडु के रानीपेट जिले के पुदुपट्टू का है. यहां रहने वाले 32 साल के थंगराज की 7 साल पहले 29 साल की प्रिया से शादी हुई थी. दोनों की दो बेटियां भी हैं. थंगराज सेलफोन के कलपुर्जे बनाने वाले प्लांट में सुपरवाइजर है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक प्रिया को शक था कि थंगराज का प्लांट में किसी महिला के साथ अफेयर चल रहा है. इस बात को लेकर दोनों के बीच आए-दिन झगड़े भी होते रहते थे. मंगलवार को भी इस मुद्दे पर दोनों के बीच विवाद हुआ. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच बहसबाजी से शुरू हुआ झगड़ा मारपीट में तब्दील हो गया.

झगड़े के बाद थंगराज सोने चला गया. रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर प्रिया ने सोते हुए थंगराज के प्राइवेट पार्ट पर खौलता हुआ पानी डाल दिया. प्राइवेट पार्ट पर गर्म पानी पड़ते ही थंगराज जोर से चिल्लाया. उसके कराहने की आवाज सुनकर पड़ोसी भी उसके घर पहुंच गए और दर्द से तड़पते थंगराज को वालजापेट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.

कावेरीपक्कम पुलिस के मुताबिक थंगराज का प्राइवेट पार्ट गर्म पानी के कारण 50 फीसदी जल चुका है. फिलहाल पुलिस ने पत्नी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

इससे मिलता-जुलता मामला हरियाणा के करनाल में 2 अगस्त को सामने आया था. विश्वजीत नामक शख्स ने अपनी पत्नी और दोस्त के अवैध संबंधों के शक में दोनों को हत्या कर दी थी. इतना ही नहीं आरोपी ने दोस्त के प्राइवेट पार्ट को 90 प्रतिशत काट दिया था. 

पूछताछ में आरोपी ने बताया था कि उसके दोस्त के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. इसलिए उसने दोस्त को शराब पिलाकर कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी थी. उसने पुलिस को बताया था कि उसने पत्नी को किक्रेट बैट से मारा था. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इलाज न करवाने के कारण पत्नी की तड़प तड़पकर मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement