Advertisement

महिला से किया दुष्कर्म, बच्चे को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार

महिला के अनुसार, 16 फरवरी की रात दो अज्ञात लोग जबरन उसके घर में घुसे और उसके बच्चे को चाकू से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपियों ने इस घटना के बारे में किसी को बताने पर बच्चे और महिला को जान से मारने की धमकी दी थी.

(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)
प्रमोद माधव
  • चेन्नई,
  • 25 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

तमिलनाडु के कोविलपट्टी में एक महिला के साथ दुष्कर्म करने और उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता अपने बच्चे के साथ घर में अकेली रहती थी, क्योंकि उसका पति केरल में दिहाड़ी मजदूरी करता था. पड़ोसियों ने 16 फरवरी से महिला के व्यवहार में बदलाव देखा जिससे उन्हें चिंता हुई. 

Advertisement

वह घर से बाहर नहीं निकल रही थी, किसी से बातचीत नहीं कर रही थी और लगातार रोती हुई देखी जा रही थी. इस पर संदेह होने पर उसके पति को इसकी सूचना दी गई. घर लौटने पर महिला ने पति को अपने साथ हुई भयावह घटना की जानकारी दी.

महिला ने पति को सुनाई आपबीती

महिला के अनुसार, 16 फरवरी की रात दो अज्ञात लोग जबरन उसके घर में घुसे और उसके बच्चे को चाकू से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपियों ने इस घटना के बारे में किसी को बताने पर बच्चे और महिला को जान से मारने की धमकी दी थी.

इसके बाद, महिला के पति ने वेस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस से संपर्क किया. जांच के दौरान आरोपियों की पहचान मरियप्पन और मरिसेल्वम के रूप में हुई. पुलिस ने मरियप्पन को ट्रैक किया और उसे पकड़ लिया. वह भागने की कोशिश कर रहा था जिसमें उसका पैर टूट गया.

Advertisement

आरोपी के पैर में लगी गोली

वहीं एक स्पेशल टीम ने सब-इंस्पेक्टर राजप्रभु के नेतृत्व में मरिसेल्वम को एक झील के पास घेर लिया. गिरफ्तारी के दौरान मरिसेल्वम ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई. गोली उसके बाएं पैर के घुटने के नीचे लगी, जिसके बाद उसे जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हमले में घायल हुए सब-इंस्पेक्टर राजप्रभु और कांस्टेबल पोनराम का भी इलाज जारी है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement