Advertisement

नजर हटी, दुर्घटना घटी... और चोरी हो गया मोबाइल फोन, Video

चोरी की घटना का CCTV सामने आया है. मामला असम के बोंगाईगांव का है. मोबाइल फोन चोरी करती हुई रिकॉर्ड हुई है. अब चोरी का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले में केस दर्ज किया गया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

दुकान से मोबाइल फोन हुआ चोरी (Video Grab). दुकान से मोबाइल फोन हुआ चोरी (Video Grab).
विकास शर्मा
  • बोंगाईगांव,
  • 16 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

असम के बोंगाईगांव स्थित मोबाइल शॉप से मोबाइल फोन चोरी होने की घटना हुई है. घटना का वीडियो भी सामने आया है. चोरी करने वाली एक महिला है. वह सभी को नजरों से बचाकर मोबाइल का डिब्बा उठाती है और फिरा भाग निकलती है. घटना के बारे में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रही महिला की तलाश में जुट गई है. मोबाइल चोरी का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, बोंगाईगांव के एओसी रोड इलाके में मौजूद मोबाइल शॉप से मोबाइल सेट चोरी की घटना हुई है. चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. घटना का 21 सेकेंड का जो वीडियो सामने आया है कि उसमें नजर आ रहा है कि दुकान के बाहर  साड़ी पहनी हुई पीला दुप्पटा ओढ़े महिला खड़ी हुई है.

Advertisement

वहीं, दुकान के अंदर कुछ लोग खड़े हुए हैं. दुकानदार अकेला है और फोन पर बात कर रहा है. दुकान के बाहर जो महिला खड़ी हुई है वह मौका देखकर शेल्फ में रखा मोबाइल फोन (डिब्बा पैक) उठा लेती है और अपने दुप्पटे के अंदर छुपा लेती है. महिला को मोबाइल फोन चोरी करते हुए को देख नहीं पाता है. चोरी करने वाली कुछ सेकेंड पर और दुकान के बाहर की खड़ी रहती है और फिर वहां से भाग निकलती है. 

देखें वीडियो...

 

महिला की तलाश में जुटी पुलिस

दुकानदार ने चोरी के बारे में पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा है. अब पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जुट गई है. वहीं, मोबाइल चोरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement