Advertisement

दलित युवक से की शादी, पुलिस ने माता-पिता के साथ भेजा… रहस्यमय परिस्थिति में महिला की मौत 

19 साल के नवीन ने बताया कि वह देवेन्द्र कुला वेल्लालर समुदाय से है और 19 साल की ऐश्वर्या कल्लार समुदाय से थी. वे एक-दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते थे. और दोनों तिरुपुर में काम करते थे और एक-दूसरे से प्यार करते थे. यह बात महिला के परिजनों को नहीं पता थी कि दोनों ने शादी कर ली है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रमोद माधव
  • तंजावुर,
  • 10 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

तमिलनाडु के तंजावुर से सम्मान के नाम पर हत्या का मामला सामने आया है. यहां एक दलित युवक से शादी करने वाली महिला की रहस्यमयी परिस्थित में मौत हो गई. महिला के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी, जिसके बाद उसे परिवार के साथ भेज दिया गया था. बाद में पता चला कि उसकी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. 

Advertisement

इस मामले में महिला के पति 19 साल के नवीन ने बताया कि वह देवेन्द्र कुला वेल्लालर समुदाय से है और 19 साल की ऐश्वर्या कल्लार समुदाय से थी. वे एक-दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते थे और दोनों तिरुपुर में काम करते थे. नवीन और ऐश्वर्या ने 18 महीने तक रिलेशनशिप में रहने के बाद इस डर से शादी कर ली कि ऐश्वर्या के परिवार वाले उनके रिश्ते का विरोध कर सकते हैं. इसके बाद दोनों वीरापंडी में रह रहे थे. 

ऐश्वर्या को 2 जनवरी को पुलिस अपने साथ ले गई 

पल्लदम पुलिस 2 जनवरी को उनके आवास पर पहुंची और बताया कि ऐश्वर्या के परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी और पूछताछ के लिए उसे अपने साथ ले गए. इसके बाद 3 जनवरी को नवीन को पता चला कि ऐश्वर्या की मौत हो गई है. उसके परिजनों ने उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. 

Advertisement

इसके बाद नवीन ने 7 जनवरी को वट्टाथिकोट्टई पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि ऐश्वर्या के परिवार ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी है. तब धारा 201 और 302 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. नवीन ने अपनी शादी का वीडियो भी बनाया था. 

हिरासत में लिए गए ऐश्वर्या के 11 परिजन

नवीन की पुलिस कंप्लेंट के बाद ऐश्वर्या के 11 रिश्तेदारों को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. नवीन ने बताया, “मैं ऐश्वर्या को पिछले पांच सालों से जानता हूं, जब हम स्कूल में थे. ऐश्वर्या दो साल से थिरुप्पुर में काम कर रही थी और मैं भी वहां तीन महीने से काम कर रहा था. वह दिवाली के लिए अपने घर गई थी और फिर बाद में मैं उसे ले आया. वह पिछले दो महीने से मेरे साथ थी और हम काम पर जा रहे थे. नए साल से एक सप्ताह पहले वह मुझे अपने घर ले जाना चाहती थी. उसके परिवार को नहीं पता था कि हमने शादी नहीं की है.” 

ऐश्वर्या के पिता और चाचा ने कंपनी आकर पूछा था पता 

उसके पिता और उसके चाचा कंपनी गए और उसके घर के पते के बारे में पूछताछ की. बाद में पल्लदम पुलिस स्टेशन से एक व्यक्ति आया और मुझसे ऐश्वर्या को अपने साथ भेजने के लिए कहा. मैंने मना कर दिया और कहा कि मैं साथ चलूंगा. मगर, उस पुलिसकर्मी ने कहा कि वे मुझे मारने के लिए भी तैयार हैं और उसने मुझे अपने गांव के पुलिस स्टेशन में शिकायत देने के लिए कहा.

Advertisement

थाने से परिजन ऐश्वर्या को ले गए थे साथ  

नवीन ने कहा कि ऐश्वर्या जाना नहीं चाहती थी, लेकिन मैंने पुलिसकर्मी की वजह से उसे भेजा. मगर, 10 मिनट के अंदर पल्लदम पुलिस स्टेशन पहुंचकर ऐश्वर्या के परिजन उसे अपने गांव ले गए. फिर मैंने उनका पीछा करने की कोशिश की और देखा कि कार उनके गांव में जा कर रही थी और फिर घर से निकल गई थी. 

अगले दिन मिली ऐश्वर्या की मौत की खबर  

अगले दिन सुबह 9.30 बजे के आस-पास तिरुप्पुर से एक दोस्त ने फोन किया और मुझसे पूछा कि क्या ऐश्वर्या की हत्या कर दी गई है. मैंने अपनी बाइक ली और ऐश्वर्या के घर जाने की कोशिश की. मगर, मेरे माता-पिता और रिश्तेदारों ने मुझे रोक दिया. इसके बाद मैंने पुलिस थाने में शिकायत की है. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement