Advertisement

अफगानिस्तान में ITBP की महिला कमांडो संभालेंगी भारतीय दूतावास की सुरक्षा, दी गई है खास ट्रेनिंग

अफगानिस्तान में आतंकी हमलों का खतरा ज्यादा रहता है इसलिए यहां उन्हीं जवानों को तैनात किया जाता है जिनके पास खास तरीके की कमांडो ट्रेनिंग की दक्षता होती है. इन महिला कमांडो को विशेष तरह का प्रशिक्षण दिया गया है जो किसी भी परिस्थिति से निपटने में सक्षम हैं.

इन महिला कमांडो को दी गई है खास ट्रेनिंग इन महिला कमांडो को दी गई है खास ट्रेनिंग
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

आइटीबीपी की महिला कमांडो अब अफगानिस्तान के काबुल में भारतीय दूतावास की सुरक्षा की कमान संभालेंगी. इन महिलाओं को खास तरीके का प्रशिक्षण पंचकूला के भानु स्थित आइटीबीपी के प्रशिक्षण केंद्र में दिया गया है.19 महिला कमांडो को खास तरीके का प्रशिक्षण दिया गया है. 6 सप्ताह की ट्रेनिंग के बाद इन महिलाओं के पास हेलीकॉप्टर से स्लीदरिंग, तैराकी, हथियार चलाने की निपुणता है.

Advertisement

आपको बता दें कि काबुल स्थित भारतीय दूतावास के अलावा अफगानिस्तान में भारत के चार वाणिज्यिक दूतावास भी हैं जहां आइटीबीपी के करीब 300 जवान तैनात रहते हैं. कमांडो ट्रेनिंग बेहद मुश्किल है इसलिए बहुत कम महिला जवान इसे पास कर पाती हैं. कमांडो कोर्स पास करने के बाद इन महिलाओं को अब भारतीय दूतावास, जो कि काबुल में स्थित है वहां पर तैनात किया जाएगा.

इसके पीछे केंद्र सरकार का यह मकसद है कि दूतावास में कई बार आतंकी हमले हुए हैं और बुर्का पहनकर बड़ा आतंकी हमले के असफल प्रयास हुए है. माना जा रहा है कि महिला फ़ोर्स की तैनाती से खास सुरक्षा में इजाफा होगा और अगर कोई महिला के वेष में आने की कोशिश करता है तो उसकी पहचान ITBP की ये महिला कमांडो कर सकेंगी.

दी गई है खास तरीके की ट्रेनिंग

आइटीबीपी की इन महिलाओं को 6 सप्ताह की खास कमांडो ट्रेनिंग दी गई है. बेसिक ट्रेनिंग के बाद यह कमांडो ट्रेनिंग इन महिलाओं को दिया गया है यह महिलाएं हर रोज 20 किलोमीटर दौड़ती हैं इसके साथ ही उन्हें 28 प्रकार की अन्य ट्रेनिंग, मुश्किल मैप पढ़ने विस्फोटक को निष्क्रिय करने आदि तरीके इन महिला कमांडो बताए गए हैं. इन महिला कमांडो को ट्रेनिंग देने के लिए जहां एक तरफ इंस्ट्रक्टर इनको तैयार करते हैं, तो वहीं इन महिलाओं को कई अन्य चरणों की ट्रेनिंग के जरिए गुजरना पड़ता है, जिसमें एडवेंचर स्पोर्ट्स, हाई एल्टीट्यूड मेंसर्वाइवल की ट्रेनिंग,माउंटेन वॉरफेयर,जंगल वॉरफेयरस्कीइंग, रिवर राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग,रॉक-आइस क्राफ्ट और ग्लेशियर ट्रेनिंग आदि शामिल है.

Advertisement

ITBP की पंचकूला में कमांडो ट्रेनिंग

इस कोर्स में बल की विभिन्न ईकाइयों से 19 हिम वीरांगनाएं एवं 91 हिमवीरों के अलावा 10 ब्यूरो ऑफ पुलिस  रिसर्च एंड डेवलपमेंट से कर्मी शामिल हुए थे. महिला कमांडो कोर्स की अवधि 6 सप्ताह की तथा पुरूष कमांडो  कोर्स की अवधि 10 सप्ताह की थी. कोर्स के दौरान इन प्रशिक्षणाथियों को कठोर प्रशिक्षण के साथ-साथ विषम परिस्थितियों में चुनौतियों से निपटने के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार किया जाता है . प्रशिक्षण के दौरान इन प्रशिक्षणाथियों को विभिन्न  कौशलों के बारे प्रशिक्षण दिया गया, जैसे- हेली स्लेनदरिंग, फायरिंग, आब्स टिकल, स्वीमिंग आदि.

जो पदाधिकारी सफलतापूर्वक इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं उन्हें हाई कमीशन, वीआईपी डयूटी, एनएसजी एवं दूसरे देशों में स्थित भारतीय उच्चाफयोग आदि डयूटियों में तैनात किया जाता है. पूर्व में भी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के कमांडो ने श्रीलंका, अफगानिस्तान में भारतीय उच्चाायोग में सफलतापूर्वक कर्तव्यों का निवर्हन किया है.

ये महिला कमांडो हैं शामिल

इस कोर्स में कांस्टेबल बबीता मेहतो, 43वीं वाहिनी को बेस्ट फिजिकल, कांस्टेबल प्रिपांजली, 53वीं वाहिनी को बेस्ट इन आउट डोर तथा कांस्टेबल पिंकी रानी, 36वीं वाहिनी को सर्वश्रेष्ठ महिला कमांडो तथा कांस्टेबल सन्तोष धारीवाल, 36वीं वाहिनी को बेस्ट  फिजिकल, कांस्टेबल सुनील कुमार, 51वीं वाहिनी को बेस्ट इन आउट डोर तथा कांस्टेबल संतोष कुमार, बीटीसी को सर्वश्रेष्ठ पुरूष कमांडो घोषित किया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement